तखतपुर किसान आत्महत्याःधरमलाल कौशिक ने कहा..अब तक 440 किसानों की मौत..मामले में हो उच्चस्तरीय जांच…बताया..प्रदेश में जंगलराज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—(टेकचन्द कारड़ा) तखतपुर में छोटूराम किसान आत्महत्या मामले में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार और व्यवस्था पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि प्रदेश में जंगलराज है। सरकार सो रही है। खुद को किसान हितैषी बताने वाली सरकार की एक बार पोल खुल गयी है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि छोटूराम केंवट आत्महत्या मामले में हम सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। पटवारी के खिलाफ एफआईआर की भी मांग करते हैं ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               तखतपुर थाना क्षेत्र के राजाकांपा गांव में छोटू राम केंवट किसान की आत्महत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरमलाल कौशिक ने दुख जाहिर किया है। धरमलाला कौशिक ने कहा कि छोटूराम को मिलाकर अब तक 440 किसानों ने आत्महत्या किया है। वह भी तथाकथित किसान मुख्यमंत्री के कार्यकाला में। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छोटूराम आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं। पटवारी के खिलाफ और मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। सिर्फ निलंबन से ही काम नहीं चलेगा। पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी और मुआवजा भी दिया जाए।

                              धरमलाल कौशिक ने कहा कि छोटूराम पिछले 6 महीने से पटवारी का चक्कर काट रहा था। उसे जमीन की रजिस्ट्री करवाना था। लेकिन पटवारी का पांच हजार रूपए से पेट नहीं भरा। और रूपयों की डीमांड कर रहा था। इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश में किस तरह का जंगल राज चल रहा है। किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है।

        नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि छोटूराम की मौत के साथ अब तक प्रदेश में 440 से अधिक किसानों ने सरकार की गड़बड़ी नीतियों के चलते आत्महत्या किया है। शर्म की बात है कि एक तरफ सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही है। उसी राज्य में छोटू को मिलाकर अब तक 440 से अधिक किसान आत्महत्या कर लिए हैं। धरम ने कहा कि अब किसानों के साथ भाजपा नेता सड़क पर उतरने को मजबूर हैं । किसानों को न्याया दिलाकर ही दम लेंगे।

READ MORE-तखतपुर किसान आत्महत्या मामलाःपटवारी पर गिरी गाज..SDM ने किया सस्पेन्ड..पीड़ित परिवार के घर पहुंची भाजपा नेत्री हर्षिता..25 लाख मुआवजा की मांग..कहा-सरकार दे किसी एक सदस्य को नौकरी

close