ईंट के बीच छिपाकर रखा था..नशे का सामान…आरोपी की निशानदेही पर बरामद…पन्द्रह दिनों पहले ही जेल से आया बाहर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने निजात अभियान के तहत रेड कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी के विधिवत कार्रवाई की गयी है। 
 सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने बताया कि निजात अभियान के तहत शराब और अन्य नशा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गयी है।  मुखबीर से जानकारी मिली कि मंगला निवासी एक युवक शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। आरोपी ने मंगला स्थित धुरीपारा में ईटों के बीच भारी मात्रा में देशी मदिरा छिपाकर रखा है। खबर मिलते ही टीम के साथ मौके पर धावा बोला गया। 
 मौके से रितेश गौड़ ऊर्फ रितिक को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब की अवैध बिक्री किया जाना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर ईटों के बीच छिपाकर रखे गए करीब 9 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद किया। परिवेष तिवारी ने बताया कि रितेश आदतन बदमाश है। पन्द्रद दिनों पहले ही जेल से छूट कर आया है। आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया गया था। कार्रवाई के दौरान आरोपी से नगद भी जब्त किया गया है। 
थानेदार के अनुसार आरोपी के पांच भाई है। इसमें से एक पुक्कू  आबकारी एक्ट के तहत जेल में सजा काट रहा है। इसके अलावा अन्य भाई भी 2 बार आबकारी एक्ट के तहत जेल की हवा खा चुके हैं।
close