पूर्व मंत्री के पोते ने कहा..पार्टी कार्यालय के लिए दूंगा 10 हजार वर्गफिट जमीन दान..काना फूंसी शुरू..अपूर्व ने कहा..ना लालच..ना विवाद.बस दादा को समर्पित

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस से जांजगीर और बिलासपुर से सांसद रह चुके स्वर्गीय रामगोपाल तिवारी के पोते ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के लिए जमीन दान देने का एलान किया है। अपूर्व तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी का सेवक रहा है। चूंकि इस समय जिला कार्यालय को लेकर जमीन की तलाश हो रही है। ऐसी सूरत में मैने दादा जी के नाम पर तिफरा बस स्टैण्ड के सामने स्थित स्व अर्जित जमीन से दस हजार वर्गफिट पार्टी कार्यालय बनाने के लिए दान देना चाहता हूं। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

             अपूर्व तिवारी ने बताया कि पार्टी से उनका तीन पीढियों से नाता है। उनके दादा राम गोपाल तिवारी का राजनैतिक जीवन कांग्रेस को समर्पित रहा। पार्टी में रहते हुए संगठन ने कई पदों पर रखा। अविभाजित मध्यप्रदेश में सहकारिता मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होने संगठन में रहकर अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। अपूर्व  ने कहा कि 16 जून 2020 से पार्टी कार्यालय शिलान्यास के दौरान ही जमीन दान करने का फैसला किया था। लेकिन कुछ कहा नहीं। बाद में किन्ही कारणों से पुराने स्थल पर कार्यालय बनाने का फैसला टाल दिया गया। फिर नई जमीन की तलाश शुरू हुई। जानकारी मिली कि पुराने बस स्टैण्ड में पार्टी कार्यालय बनाया जा सकता है।

             इसके बाद उन्होने अपनी इच्छा को पत्रकारों को सामने रखने का फैसला किया। जल्द ही पार्टी प्रमुख के सामने भी जमीन दान देने का प्रस्ताव पेश करूंगा।

शुरू हुई काना फूसी 

       अपूर्व तिवारी के जमीन दान एलान के बाद पार्टी के सदस्यों में काना फूंसी शुरू हो गयी। पार्टी के ही एक पदाधिकारी ने बताया कि यह सस्ती लोकप्रियता के लिए किया जा रहा है। दरअसल प्रस्तावित जमीन पर विवाद है। यदि जमीन पर कार्यालय बनता भी है तो इसके पीछे कई ऐसे मामले हैं..जिसका निराकरण सहज हो जाएगा। इसका सीधा फायदा दानदाता को होगा।

ना विवाद..ना लालच

                 काना फूसी और जमीन विवाद के प्रश्न पर अपूर्व तिवारी ने बताया कि ऐसा कहने वालों को शायद जमीन को लेकर गलत जानकारी है। उन्हे मालूम होना चाहिए कि जमीन को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद नही है। मौके पर उनका एक लाख वर्गफिट स्व.अर्जित जमीन है। हां एक पार्टी चाहती है कि जमीन उसे बेच दूं। लेकिन वह जमीन बेचने के खिलाफ है। इससे बेहतर है कि प्राइम लोकेशन की जमीन पार्टी कार्यालय के लिए दान दे दूं।

TAGGED:
close