Assembly Election- Congress स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची होगी जारी

Shri Mi
3 Min Read

Assembly Election/छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं Congress ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बरकार रखा है. ऐसे में कैंडिडेट की लिस्ट को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दीपक बैज ने कहा, शुक्रवार यानी कल Congress स्क्रीनिंग कमेटी की रायपुर राजीव भवन में बैठक होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है. वहीं दिल्ली में नो फ्लाइंग जोन के कारण बैठक आगे पीछे हो सकती है. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय मकान बैठक की अध्यक्षता करेंगे. चुनाव समिति की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी हो जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट अनुसार जिन सीटों पर नाम फाइनल होने की बात कही जा रही है उसमें अंबिकापुर सीट भी शामिल है।

इस सीट से डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम फाइनल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस चुनाव में किसी भी मंत्री की टिकट नहीं काटी जाएगी। यानी सभी मंत्रियों को उनकी ही सीट से टिकट दिया जाएगा। इनमें ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण, रविंद्र चौबे- साजा, मोहम्‍मद अकबर- कवर्धा, डॉ. शिव डहरिया- आरंग, गुरु रुद्रकुमार-नवागढ़, जय‍ सिंह अग्रवाल- कोरबा, अनिला भेंडि़या- डौंडी लोहारा और मोहन मरकाम- कोंडागांव शामिल हैं।

विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत का नाम सक्‍ती सीट से फाइनल है। इसी तरह विधानसभा के उपाध्‍यक्ष संतराम नेताम को फिर से टिकट मिलना तय है। वरिष्‍ठ विधायकों में धनेंद्र साहू का अभनपुर, रामपुकार सिंह का पत्‍थलगांव, अरुण वोरा का दुर्ग शहर, अमितेष शुक्‍ल का राजिम, लखेश्‍वर बघेल का बस्‍तर, दलेश्‍वर साहू का डोंगरगांव से नाम फाइनल माना जा रहा है।

विकास उपाध्याय को रायपुर पश्चिम, शैलेश पांडे को बिलासपुर, विनोद चंद्राकर का महासमुंद, विक्रम मंडावी को बीजापुर सीट से टिकट तय माना जा रहा है। वहीं,ख् खल्‍लारी से द्वारिकाधीश साहू, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ से लालजीत राठिया और कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर का नाम फाइनल बताया जा रहा है। सभी मौजूदा विधायक हैं।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close