विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि हेतु संकुल समन्वयक की भूमिका महत्वपूर्ण – विनोद गुप्ता 

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर नगर।ज़िला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर संजय गुप्ता के निर्देशन में ज़िले के शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिले के आठों विकासखंड मनोरा, पत्थलगांव, फरसाबहार, कांसाबेल , जशपुर , कुनकुरी, कांसाबेल, बगीचा के संकुल समन्वयको के तृतीय चरण की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में भी गुणवत्ता वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्चों की बुनियादी नींव मज़बूत हो ।

यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा उन्मुखीकरण कार्यशाला में संकुल समन्वयकों की ब्रेनस्टॉर्मिंग के साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर उनकी भूमिका का स्वरूप बताया गया।

इसमें प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों के अध्ययन, किताब पढ़ने में असमर्थता, विद्यार्थियों का लर्निंग गैप कम करना, कक्षा अध्ययन में अरुचि को दूर करने के प्रयास शामिल है। सभी स्कूलों में शिक्षक आगमन – निर्गमन पंजी का संधारण करना , विद्यार्थी दैनंदिनी बनाया जाना , बच्चों को नियमित गृह कार्य दिया जाना एवं जो बच्चे गृह कार्य करके नहीं लाते है उनसे स्कूल में ही गृह कार्य कराना है और स्कूल में ही उसका मूल्यांकन किया जाना है ।

शिक्षकों की निर्धारित समय पर उपस्थिति के साथ नियमित अध्यापन , पालकों एवं शाला समुदाय के सहयोग के साथ आदर्श संकुल निर्मित किए जाने पर भी चर्चा की गई ‌। उन्मुखीकरण में बताया गया कि किस प्रकार शाला से समुदाय के लोगों को जोड़ा जाये ताकि उनके गाँव स्थित शाला में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ें।

स्कूल में बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति के भी उपाय बताये गये । यह भी बताया गया की शिक्षकों को किस प्रकार अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बनाया जाये । उन्होंने कहा कि बच्चों में सीखने की क्षमता ज़्यादा होती है बच्चा कैसे सीखे यह शिक्षक को सिखाना है ।

हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में संकुल समन्वयक की एफएम के रूप में भूमिका के साथ किए जाने वाले कार्य भी बताए गए। यह भी बताया गया कि प्रत्येक 15 दिनों में संकुल समन्वयक अपनी मॉनिटरिंग रिपोर्ट यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी को ऑन लाइन करेंगे जिसकी प्रति माह कलेक्टर महोदय द्वारा समीक्षा की जाएगी ।

विकासखंड स्तर पर भी समीक्षा बैठक हेतु सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है।इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय एवं संजय दास के साथ संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close