मेधावी छात्र छात्राओं के लिए शुरू किया गया पहला MN सिन्हा प्रेस्टिजियस मेरिट स्कॉरशिप अवार्ड मल्टीपरपज आत्मानन्द के दो छात्रों को

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—मेधावी छात्र छात्राओं के लिए शुरू किए गए पहला एमएन सिन्हा प्रेस्टिजियस मेरिट स्कॉरशिप अवार्ड मल्टीपरपज आत्मानन्द के दसवी और बारहवी के दो छात्रों को दिया गया है। प्रत्येक छात्र को दस दस हजार रूपए नगद समेत मोमेन्टो, गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सिन्हा परिवार की तरफ से शुरू किए गए गैर शासकीय प्रेसटीजिसय अवार्ड लेने के बाद आशुतोष और संजय ने खुशी जाहिर किया। इस दौरान स्टाफ के शिक्षकों ने अपने पुराने प्रचार्य और शिक्षाविद सिन्हा  को याद कर श्रद्धासुमन भेंट किया।  सिन्हा परिवार ने इस दौरान स्कूल के प्रति आभार जाहिर करते हुए कहा कि जो भी गरीब परिवार का बच्चा देश के किसी बड़े प्रतियोगिता में सफल होता है उसे स्वर्गीय एमएन सिन्हा मेरिट स्कारशिप योजना के तहत पढ़ाई लिखाई में सहयोग के लिए तीस हजार रूपए प्रतिवर्ष दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

बिलासपुर में प्रदेश का पहला गैर शासकीय एमएन सिन्हा मेरिट स्कारशिप अवार्ड मल्टीपरपज आत्मानन्द स्कूल के दो छात्रों को दिया गया। प्रेस्टिजियस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन मल्टीपरपज आत्मान्द स्कूल में ही किया गया। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चे मौजूद थे। दोनो बच्चों का सम्मान शिक्षाविद् स्वर्गीय एमएन  सिन्हा की धर्मपत्नी ने किया। इस दौरान विशेष रूप से स्वर्गीय सिन्हा की बेटी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की प्राध्यापक अनुपमा सक्सेना,महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. तारकेश्वर सिन्हा और रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा समेत परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को डॉ. अनुपमा सक्सेना ने संवोधित किया। उन्होने बताया कि शिक्षाविद्  और ज्योतिषशास्त्र के विशेषज्ञ  पिता एमएन सिन्हा का पिछले साल 22 दिसम्बर को महाप्रयाण हुआ। पेशे से शिक्षक स्वर्गीय सिन्हा का पेशेवर शैक्षणिक जीवन मल्टीपरपज स्कूल में बतौर अंग्रेजी लेक्चरर से शुरू हुआ। बाद में शासन ने उन्हें इसी स्कूल का प्राचार्य भी बनाया। इसके अलावा उन्हें जिले के अन्य स्कूलों में भी सेवा का अवसर मिला।

पिता को बच्चों से असीम प्यार था। खासकर ऐसे बच्चे जो पढ़ने में तेज और कुछ अलग करने की योग्यता रखते थे। । स्वर्गीय सिन्हा को पढ़ने वाले बच्चे बहुत पसंद थे। और मदद भी करते थे। जो भी बच्चा पढ़ाई लिखाई में विशेष स्थान हासिल करता था उसे महंगी पार्कर पेन बतौर तोहफा में दिया करते थे। इतना ही नहीं अच्छे पढ़ने वाले बच्चों को तोहफा में चाकलेट भी दिया करते थे। आज भी उनके पढ़ाए गए बच्चे योगदान को याद करते है।

सक्सेना ने बताया कि हमारा दो भाई और दो बहन का भरा पूरा परिवार है। शिक्षाविदों और समाजसेवियों से परामर्श और माता के आदेश पर मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया। चूंकि उनके पिता का ज्यादातर जीवन मल्टीपरपज में बीता। उन्हें इस स्कूल से बहुत प्यार भी था। इसलिए हमारे परिवार ने मल्टीपरपज स्कूल के दसवी और बारहवी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले बच्चे को एमएन सिन्हा मेरिट स्कालरशिप अवार्ड देने का फैसला लिया है। 

आज पहला अवार्ड दसवी के मेधावी संजय साहू और 12 वीं के मेरिटोरियस आशुतोष को दिया गया। दोनो बच्चों  को स्रवर्गीय सिन्हां की धर्मपत्नी के हाथों दस दस हजार के अलावा, पुष्प गुच्छ, पार्कर पेन, प्रशास्ति पत्र के साथ चाकलेट दिया गया है। अनुपमा ने बताया कि यह अवार्ड हर साल दिया जाएगा। साथ ही देश के किसी प्रतिष्ठित परीक्षा में चुने गए गरीब छात्र को तीस हजार स्कालरशिप भी हर साल दिया जाएगा। ताकि बच्चों को पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। 

कार्यक्रम में डॉ.अनुपमा सक्सेना, और डॉ. तारकेश्वर सिन्हा समेत कलेक्टर तारण सिन्हा का परिवार विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही प्राचार्य समेत मल्टीपरपज आत्मानन्द स्कूल स्टाफ ने भी गरिमामय कार्यक्रम का गवाह बना। इस दौरान बच्चों के चेहरों में विशेष खुशी भी देखने को मिली। 

close