सोल्ड पिकअप समेत 125 किलोग्राम गांजा बरामद…XUV समेत सरगना फरार…पढ़ें..पुलिस ने कैसे पकड़ाया 10 लाख का गांजा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

जीपीएम/बिलासपुर—जीपीएम पुलिसने अंतरराज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कारियाम के पास चेंकिंग अभियान के दौरान नई नवेली पिकअप वाहन के साथ करीब 125 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। पीछा करने के दौरान पिकअप के पलटने से वाहन चालक को धर दबोचा गया। पिकअप में रखे गए करीब दस लाख रूपयों से अधिक कीमती गांजा को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गांजा तस्करी में शामिल एसयूवी समेत दो आरोपी फरार होने में कामयाब हुए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जीपीएम पुलिस के अनसार पुलिस को एक बार फिर अंतरराज्जीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुखबीर से जानकारी मिली कि भारी मात्रा में गांजा की खेप बिलासपुर से राजेन्द्रग्राम की तरफ जा रहा है। गांजा पिकअप वाहन सोल्ड में है। जबकि पिकफ के साथ एक्सयूवी 300 कार MP 65 C..5077 भी है।

मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर पेंड्रा पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जांच अभियान चलाया। इसी दौरान कारिआम की तरफ से आ रही  कार और पिकअप को रूकने का संकेत दिया। पुलिस को देखते ही एक्सयूवी कार चालक तेजी के साथ भागने में कामयाब रहा। इस दौरान पिकअप वाहन चालक भी पुलिस से बचने गाड़ी को रफ्तार दिया। लेकिन लाटा के पास वाहन पलट गयी। वाहन चालक जंगल तरफ भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबन्दी कर धर दबोचा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विक्रम सिंह बताया। आरोपी ने जानकारी दिया कि वह देवराहा टोला राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर का रहने वाला है। एक्सयूवी 300 कार चालक इंद्रपाल और साथी भूरा के साथ पिकअप से कुल 125 किलो गांजा ओडिशा की खेप राजेन्द्रग्रामर लेकर जा रहे थे। एसयूवी चालक इन्द्रपाल और साथी भूरा भागने में कामयाब रहा। 

पूछताछ के बाद विक्रम के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

close