दुकानदार को गांजा बेचते पकड़ा गया…शराब परिवहन करते पकड़ाया आरोपी…सीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा डीजल चोर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—बेलगहना पुलिस ने गांजा और शराब की बिक्री के आरोपियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। साथ ही दो गुण्डा गुण्डा बदमाश को भी धर दबोचा है। सीपत पुलिस ने भी  निजात अभियान के दौरान डीजल चोरी के आरोपी को पकड़ा है। रतनपुर पुलिस ने 9 साल से बलात्कार के स्थायी वारंटी को घेराबन्दी कर हिरासत में लिए जाने के बाद न्यायालय के हवाले किया है।
व्यापारी से गांजा और कोचिया शराब से शराब बरामद
बेलगहना पुलिस ने भनवारटंक क्षेत्र के भस्को में किराना दुकान संचालक श्यामाचरण गुप्ता को 1 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से नगद भी बरामद हुआ है। तराजू जब्ती कर एनडीपीएस एक्ट 20( बी) के तहत आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी को इसके पहले भी नारकोटिक्स एक्ट तहत जेल दाखिल कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रेड कार्यवाही के दौरान भनवारटंक में ही मोटर सायकल से अवैध शराब परिवहन करते करवा निवासी गोरे सुल्तान से 12 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की  धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। खोंगसरा भनवारटंक क्षेत्र में ही अवैध कार्य के आरोप में आमागोहन निवासी मोहम्मद  अनवर खान और करवा निवासी सफिक खान पर  विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है।
9 साल से फरार स्थायी वारंटी पकड़ाया
          
        मारपीट और बलात्कार का मामले में 9 साल से फऱार पण्डरीपानी कुम्हड़ाखोल निवासी खलील खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ न्यायालय में धारा 299 के तहत फरारी में चालान पेश किया गया था। कोर्च से स्थायी वारंट जारी होने के बाद आरोपी 9 साल से फरारी काट रहा था। पुलिस टीम ने फरार स्थायी वारंटी को धर दबोचा है।
डीजल चोरो पर कार्रवाई
        थानेदार हरिश्चंद्र टांडेकर की अगुवाई में ग्राम उसलापुर खाडा में नाकेबंदी  कर डीजल चोर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी राजेश पटेल के घर से  500 लीटर डीजल बरामद किया गया है। बरामद डीडल की कीमत करीब पचास हजार रूपए है। आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41(1-4 ) का अपराध दर्ज किया गया। इसके अलावा आईपीसी की धारा 379 के तहत भी गिरफ्तार किया गया है।
close