VIDEO-1452 किलोमीटर की सायकल यात्रा कर किया विरोध..पढ़ें सरकार पर क्या लगाया आरोप.. सुशांत शुक्ला ने कहा-गंगाजल उठाने वालों ने दिया धोखा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— शिक्षकों की भर्ती में देरी और लापरवाही किए जाने को लेकर प्रशिक्षित संघ के नेता, कार्यकर्ता और अभ्यर्थियों ने 1 जुलाई को रायपुर में महा आंदोलन का एलान किया है। आंदोलन के समर्थन में राजनांदगांव धौराभाठा निवासी प्रशिक्षित शिक्षक नन्दकुमार वर्मा राजनांदगांव से पांच संभाग के प्रमुख जिलों का भ्रमण करते हुए बिलासपुर पहुंचे। भाजपा युवा नेता सुशांत शुक्ला के समर्थकों ने सायकल यात्री का भव्य स्वागत किया। नन्दकुमार वर्मा ने बताया कि 1452 किलोमीटर की यात्रा कर बिलासपुर पहुंचे है। सायकल यात्रा रायपुर में एक जुलाई को महाआंदोलन स्थल पहुंचकर खत्म होगी। इस दौरान सुशांत शुक्ला ने कहा कि गंगाजल की कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार से युवा वर्गं में आक्रोश है। यदि सरकार युवाओं से किए गए वादे को पूरा नहीं करती है। उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                एक जुलाई को प्रशिक्षित डीए संघ ने रायपुर में शिक्षक भर्ती में लापरवाही किए जाने को लेकर सरकार के खिलाफ महा आंदोलन का एलान किया है। अभ्यर्थियों के समर्थन में धौराभाठा राजनांदगाव जिला निवासी नन्दकुमार वर्मा पांच संभाग के प्रमुख जिलों का भ्रमण कर बिलासपुर पहुंचे। नन्दकुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षक भर्ती में देरी को लेकर युवाओं में आक्रोश है। तीन साल 14  हजार में मात्र 22 सौ लोगों की भर्ती हुई है। इसके बाद सरकार सरकार लगातार टाल मटोल कर रही है। जबकि अभ्यर्थियों का परिणाम आने के साथ वेरीफिकेशन भी हो चुका है। बावजूद इसके हजारों लोगों की नियुक्ति को लटका कर रखना समझन नहीं आ रहा है। नन्दकुमार ने बताया कि वह 1452 किलोमीटर की यात्रा कर बिलासपुर पहुंचे है। एक जुलाई को शिक्षक महाआंदोलन में सायकल यात्रा को खत्म करूंगा। 

                 भाजपा युवा नेता सुशांत शुक्ला ने बताया कि हम शिक्षकों के साथ है। प्रदेश कांग्रेस सरकार से युवाओं का विश्वास उठ चुका है। बेरोजगारी भत्ता का कहीं अता पता नहीं है। प्रत्येक साल दो लाख नौकरी देने का वादा सरकार ने किया था। इस बात को लेकर सरकार अब चुप है। 12 हजार शिक्षकों की परीक्षा लेने और वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति आदेश नहीं दिया जा रहा है। जाहिर सी बात है कि सरकार की नीयत में खोट है। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि गंगाजल उठाकर कसम खाने वाले कांग्रेस नेताओं की करनी और कथनी में भेद है। भाजपा युवा संगठन शिक्षकों के समर्थन में उग्र आंदोलन करेगा। 

             प्रशिक्षित डीए संगठन के नेता धर्मेन्द ने आरोप लगाया कि सरकार के नीयत में खोट है। वित्तीय हालत का हवाला देकर शिक्षकों की नियुक्ति को रोक दिया गया है। दूसरी तरफ आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगातार भर्तियां हो रही है। इससे जाहिर होता है कि सरकार प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। हम महाआंदोलन कर सरकार पर ना केवल दबाव बनाएंगे। और मांग पूरी होने पर ही आंदोलन खत्म करेंगे।

close