ज्वैलरी शाप में चोरीःपतासाजी के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार..एक फरार..ज्यातातर सामान भी बरामद

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-सरकंडा थाना पुलिस ने बहतराई स्थित ज्वैलरी शॉप में चोरी का पर्दाफाश किया है। चोरी की वारदात 19 -20 जून की दरम्यानी रात में हुई थी। चोरों ने ज्वेलरी शॉप से सोने चांदी के आभूषण समेत मूर्ति, बर्तन और  पूजा के सामान को पार किया था। लगातार पतासाजी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल मामले में शामिल अभी भी एक आरोपी की तलाश है। आरोपियो के कब्जे से चोरी गयी 90 प्रतिशत सामान बरामद कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम और पता-ठिकाना
1) सादिक उर्फ असद सिद्धीकी पिता हासिम सिद्धीकी निवासी तालापारा,सिविल लाईन
2) अजीत साहू पिता टेकराम साहू निवासी बंधवापारा थाना सरकंडा
3) शिवा केवट पिता श्यामलाल केवट निवासी जबडापारा सरकंडा
4) मनोज वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा निवासी थाना सीपत
5) विनय विश्वकर्मा पिता कमल प्रसाद विश्वकर्मा निवासी  थाना सरकंडा बिलासपुर
                    सरकन्डा पुलिस के अनुसार 20 जून को कतियापारा निवासी मनीष सोनी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 19-20 जून की दरम्यानी रात्रि बहतराई स्तिथ ज्वैलरी शॉप में अज्ञात व्यक्तियों ने धावा बोला। शटर काटकर दुकान में दाखिल हुए। आरोपियों ने सोने चांदी के जेवर चोरी कर दिया है।
               रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद चोरी में शामिल आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। पतासाजी के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। मुखबीरों को भी दौड़ाया गया। कुछ ज्वैलरी शॉप संचालकों को निर्देश दिया गया कि चोरी का सामान ना खरीदें। 
       इसी दौरान जानकारी मिली कि बंधवापारा निवासी अजीत साहू सीपत चौक स्थित दिव्या ज्वैलरी शॉप में चांदी का कुछ सामान बेचने पहुंचा है। चोरी का सामान होने के संदेह में दुकान संचालक ने सरकंडा थाना आरक्षक को सूचित किया। जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस तत्काल ज्वैलरी शॉप पहुंच गयी। संदेही को हिरासत में लिया गया। पूछताछ को अँजाम दिया गया।
                 संदेही ने बताया कि दोस्त सादिक उर्फ असद सिद्दीकी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। असद सिद्दीकी को हिरासत में लिया गया। असद ने बताया कि चोरी का कुछ सामान जबड़ापारा निवासी शिवा केवट के पास है। शिवा केवट को हिरासत में लिए जाने के बाद सामान बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि चोरी का सामान विनय विश्वकर्मा और सुनील के पास छिपा कर रखा है।
            पुलिस ने विनय विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। विनय ने पुलिस को बताया कि कुछ सामान ग्राम लगरा निवासी मनोज वर्मा के पास भी रखा है। मनोज वर्मा को हिरासत में लेकर चोरी के सामान को बरामद किया गया। जबकि आरोपी सुनील यादव फरार है। 
              सरकन्डा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close