Railway: नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ये ट्रेनें रद्द,देखे लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

Railway:  मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में बुदनी, मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य नॉन इंटरलॉकिंग लेकर किया जाएगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया जाएगा । इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा । 

                        इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

रद्द होने वाली गाडियां जिनमें  27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  

 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।     28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।    

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां।जिनमे  05 से 09 दिसम्बर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग न्यू कटनी –कटनी मुरवाड़ा –भोपाल होकर रवाना होगी ।  06 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग भोपाल- कटनी मुरवाड़ा- न्यू कटनी होकर रवाना होगी । 

 बीच में समाप्त होने वाली गाडियां जिनमे 26 नवम्बर, 2023 से 08 दिसम्बर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस इटारसी तक ही चलेगी एवं दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक भोपाल के स्थान पर यह गाड़ी इटारसी से ही 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिए रवाना होगी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close