शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकता है – विनय भगत 

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।बगीचा विकासखंड के शा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल बगीचा में शासन की योजना के तहत स्कूली छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है । व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का काफ़ी महत्व होता है ।

शिक्षा के माध्यम से वो हर मुक़ाम हासिल कर सकता है जिससे उसके जीवन में अमूलभूत परिवर्तन आता है । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी कुछ काम किया जा रहा है ताकि लोगों की सुविधाजनक गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सके इससे लोगों के जीवन में काफ़ी कुछ परिवर्तन आएगा ।

इस अवसर पर विधायक ने स्कूल की 75 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने स्कूली बच्चों की मांग पर सायकल स्टैंड एवं वॉटर कूलर देने की घोषणा भी की ।

विधायक की घोषणा से बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया,सदस्य छग शासन खाद्य विभाग नपं उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल,सदस्य बीज प्रमाणीकरण बोर्ड बबलू पाण्डेय,महिला नेत्री आशिका कुजूर,यूथ कांग्रेस से विवेकानन्द दास महंत समेत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानी राम यादव , विद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close