Tomato Rate: सस्ता हुआ टमाटर, 50 फीसदी तक गिरे दाम, जानिए नए रेट

Shri Mi
2 Min Read

Tomato Rate,Tomato Price/ देश में टमाटर की कीमतों को लेकर हर रोज चर्चा हो रही है. खुदरा बाजार में इसका भाव (Tomato Price) 380 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर (Tomato) सस्ता हो गया है

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में शनिवार को टमाटर 50 प्रतिशत से भी कम दाम में बेचा गया. दरअसल, पहाड़ों और दिल्ली में आई बाढ़ की वजह से रास्ते बंद हैं. इस वजह से टमाटर और अन्य सब्‍जियां देरी से सड़ी-गली हालत में आजादपुर मंडी में पहुंच रही हैं. मजबूरी में व्यापारियों को इन्हें आधे रेट में निकालना पड़ रहा है.

Tomato Rate-जानकारी के मुताबिक, आजादपुर मंडी में टमाटर से भरी गाड़ियां कई दिन से खड़ी हैं. बाढ़ की वजह से सभी रास्ते बंद हैं. ऐसे में अन्य राज्यों में गाड़ियां नहीं जा पा रही हैं.

गाड़ियों में टमाटर सड़ने लगा है. इस नुकसान से बचने के लिए कारोबारी जो टमाटर की कैरेट 4,000 रुपये तक बेच रहे थे वो आज सिर्फ 2,000 रुपये में दी जा रही है. वहीं जो टमाटर 1,500 रुपये कैरेट था वो 200 से लेकर 400 रुपये तक में बेचा गया. इसका सारा नुकसान किसानों और आढ़तियों को उठाना पड़ रहा है.

राजधानी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण दिल्ली में फल और सब्‍जियां देरी से सड़ी-गली हालत में बाजार में पहुंच रही है. जिसको लेकर व्यवसायी परेशान हैं.

एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में फल और सब्‍जियों की कीमतें कम हो रही हैं, लेकिन वहीं, स्थानीय बाजारों में कीमत नहीं घटी हैं. आढ़तियों (व्यवसायियों) का कहना है कि देर से डिलीवरी होने के कारण फल और सब्‍जियां सड़ी-गली हालत में आ रही हैं. इनमें टमाटर तो बहुत ही खराब हालत में आ रहा है. इससे ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. मजबूरी में फल सब्जियों को आधे से भी कम रेट में निकालना पड़ रहा है.Tomato Rate,Tomato Price

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close