Bastar Loksabha- EVM की कमिशनिंग का दिया गया प्रशिक्षण

Shri Mi

Bastar Loksabha/कोंडागांव/ आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्रांतर्गत कोंडागांव और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग में लाई जाने वाली evm मशीन की कमीशनिंग के संबंध में मंगलवार को जिला कार्यालय को प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Bastar Loksabha/इस अवसर पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने कहा कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक है कि पूरी गंभीरता के साथ इस कार्य को किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Bastar Loksabha/उन्होंने कहा कि आज के इस प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लें। उन्होंने कहा कि कमिशनिंग की प्रक्रिया की चेकलिस्ट प्रदान की जाएगी। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक गतिविधि की उस चेकलिस्ट से अच्छी तरह मिलान कर लें तभी आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की भी सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है। निर्वाचन कराने के लिए सेक्टर ऑफिसर चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। ताकि चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए भ्रमण करें। मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग के संबंध में भी प्रतिवेदन दें।

मास्टर ट्रेनर श्री वेणुगोपाल राव, श्री मनोज डडसेना ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग कैसे की जाती है, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट सेक्शन की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई। सभी अधिकारी-कर्मचारी ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम कमीशनिंग के एक-एक बिंदु पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद अधिकारी-कर्मचारियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर भी उपस्थित थे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close