7th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए एक साथ दो-दो खुशखबरी !

Shri Mi
4 Min Read

7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक साथ दो-दो खुशखबरी है। 8 मार्च को होली है और होली के बाद केंद्र सरकार की ओर से केंद्री कर्मचारियों खुशखबरी का डबल डबल डोज मिलने वाली है। हालांकि इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि किसानों की तरह केंद्रीय कर्मचारियों को भी 8 मार्च से पहले होली की सौगात मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब खबरों का आ रही है कि होली के बाद केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को एक नहीं बल्कि दो तोहफे देने जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक होली के बाद केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission) के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। साथ ही सरकार फ‍िटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने को भी हरी झंडी दे सकती है।

दरअसल 62 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 48 लाख पेंशनर्स लंबे समय से महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 1 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। लेकिन इस कैबिनेट बैठक पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई न ही सरकार की तरफ से कोई प्रेस रिलीज जारी की गई। जिसके कारण इसका भी ऐलान अभी तक नहीं हो पाया है। पहले कायास लगाए जा रहे थे प्रधानमंत्री होली से पहले इसका ऐलान कर देशभर के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

अब खबरें आ रही है कि प्रधानमंत्री होली के बाद जल्द डीए (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी और फिटमेंट फैक्टर पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। यद‍ि ऐसा होता है महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़कर 38 से 42 फीसदी हो जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में बढ़ोतरी लागू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो मार्च की सैलरी का भुगतान नए महंगाई भत्ते के साथ होगा। जबकि जनवरी और फरवरी का एरियर मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और राहत 1 जनवरी 2023 से ही लागू हो जाएगा।

फिटमेंट फैक्टर में इजाफा

वहीं केंद्र सरकार के फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में रिविजन का मामला भी तेज है। केद्रीय कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर में लगातार बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। लिहाजा सरकार केंद्रीय बजट के बाद फिटमेंट फैक्टर में रिविजन यानी बढ़ाने पर बड़ा ऐलान कर सकती है। फिटमेंट फैक्टर में अगर बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 2.57 फीसदी के ह‍िसाब से फिटमेंट फैक्टर द‍िया जा रहा है। इसे बढ़ाकर 3.68 गुना क‍िए जाने की मांग की जा रही है। फिटमेंट फैक्टर के 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने पर मिन‍िमम बेस‍िक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। अगर केंद्र सरकार इस मांग को मान लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।

गौरतलब है कि आखिरी बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था। इसी साल 7वां वेतन आयोग भी लागू हुआ था। उस समय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये हो गई थी। जबकि उच्चतम स्तर को 90,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया। अब सरकार इस साल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर बढ़ोतरी कर सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close