7th pay Commission-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा नए वेतनमान का लाभ, CM ने दिए संकेत, बढ़ेगा वेतन

Shri Mi
4 Min Read

7th pay Commission, Employees New pay Scale: प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके वेतन वृद्धि देखने को मिल सकती है। उन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत नए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी की जा रही है। मंत्री द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी गई थी। अब मुख्यमंत्री ने भी कहां है कि ग्राम रोजगार सहायकों के कार्य समस्या का परीक्षण कर उनके हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं मानदेय में वृद्धि के लिए विचार उपरांत निर्णय लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम का ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण रोजगार सहायकों के मानदेय बढ़ाने की तैयारी में है। इसे 9000 से बढ़ाकर ₹15000 तक किया जा सकता है। बता दें कि ग्राम रोजगार सहायक लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं। उन्हें नए वेतनमान का लाभ दिया जाना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायकों के कार्य समस्या का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद उनके हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं विचार के उपरांत उनके मानदेय में वृद्धि पर फैसला लिया जा सकता है।

सातवें वेतनमान का लाभ

इसी साल प्रदेश सरकार द्वारा बजट सत्र से पहले बड़ी घोषणा की गई थी। इसमें कहा गया था कि ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए 3 मार्च को बैठक बुलाई गई थी। मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी। जिसमें कहा गया था कि जल्द उनकी भर्ती की जाएगी। साथ ही उनके वेतनमान को लेकर प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही मंत्री सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि ग्राम पंचायत सचिवों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को सातवें वेतनमान का लाभ मिलने के बाद उनके वेतन में बंपर वृद्धि देखी जाएगी। इसका लाभ हजारों ग्राम रोजगार सहायकों को होगा।

हजारों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायक लंबे समय से सातवें वेतनमान की मांग कर रही है। इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया। मध्य प्रदेश में कुल 23000 ग्राम पंचायत है। ऐसे में रोजगार सहायकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है। वहीं मध्यप्रदेश में इस वर्ष चुनाव है, माना जा रहा है कि सभी वर्ग को साधने की कोशिश में सीएम शिवराज ग्राम रोजगार सहायकों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

सीएम ने की तारीफ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज संकल्प यात्रा के राजधानी पहुंचे ग्राम रोजगार सहायकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा मुख्यमंत्री से मिलने का तरीका उन्हें बेहद प्रभावित करता है। सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे संज्ञान में बात आई कि नरसिंहपुर जिले से रोजगार सहायक पदयात्रा कर भोपाल पहुंच रहे हैं। जिसके बाद उनसे मुलाकात और चर्चा के लिए समय निर्धारित की गई। रोजगार सहायक द्वारा अपनी समस्या के समाधान के लिए अपनाया गया था और यह तरीका प्रभावित करने वाला था।

विधानसभा के बजट सत्र में भी उठाया गया था मुद्दा

वेतनमान का मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र में भी उठाया गया था। झूमा सोलंकी के सवाल जिसने पंचायत सचिव को सातवें वेतनमान देने और पंचायत विभाग में संविलियन नियमितीकरण को लेकर सवाल पूछा गया था। जानकारी देते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सचिव और रोजगार सहायकों को सातवें वेतनमान देने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close