कांग्रेस के 2 युवा पदाधिकारियों पर गिरी गाज ..पार्टी से निलंबित..मारपीट घटना के बाद कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— एक दिन पहले दुकान खाली कराने को लेकर दो गुटों की बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में अभय बरूआ गंभीर रूप से घायल हुए। बरूआ को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से गिरफ्तारी की है। पुलिस ने  दो युवा कांग्रेस नेताओं पर भी कार्रवाई की है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  मारपीट की घटना और इसमें शामिल युवा कांग्रेस नेताओं की भूमिका को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस ने सख्त कदम उठाया है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोकोपाढ़ी के निर्देश पर शिवा नायडू और ऋषि कश्यप को को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। 

                  जानकारी के अनुसार घटना के संज्ञान में आने के बाद कोकोपाढ़ी ने बिलासपुर विधानसभा युवा अध्यक्ष शिवा नायडू और महासचिव ऋषि कश्यप पर अनुशासनात्म कार्रवाई की है। कोकोपाढ़ी ने बताया कि युवा कांग्रेस किसी भी आपराधिक मामले का समर्थन नहीं करती है। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

close