Ubtan Skin care Tips- शादी के दिन पूरे लुक में नहीं रहेगी कोई कमी,खिल उठेगा चेहरा

Shri Mi
2 Min Read

Ubtan Skin care Tips/ शादी के दिन नेचुरल ग्लोइंग स्किन पानी है तो घर पर ही नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनाएं उबटन लगाएं. इस उबटने से आपकी स्किन प्रॉब्लम तो दूर हो ही सकती हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही रंगत में भी निखार आता है. इसके साथ ही उबटन घरेलु चीजों से बनता है तो इसके साइड इफेक्ट होने का डर भी नहीं रहता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे बना सकती हैं ये उबटन.

उबटन बनाने के लिए चाहिए ये इनग्रेडिएंट्स/Ubtan Skin care Tips

उबटन तैयार करने के लिए ज्यादातर चीजें आपकी घर की रसोई में ही मिल जाएंगी. उबटन के लिए बेसन, चुकंदर पाउडर, पिसी हुई मसूर की दाल, चंदन पाउडर, हल्दी, थोड़ा सा आटा, गुलाब जल, और कच्चा दूध चाहिए होगा.

इस तर बनाएं उबटन

पिसी हुई दाल के साथ बाकी इनग्रेडिएंट और गुलाब जल को एक बाउल में लेकर मिला लीजिए. अब कच्चा दूध डालकर ऐसा स्मूद टेक्स्चर तैयार कीजिए, जिसे त्वचा पर अच्छी तरह लेयर की तरह लगाया जा सके.

कैसे लगाना है ये उबटन/Ubtan Skin care Tips

इस उबटन को आप रात को सोने से पहले या फिर सुबह में नहाने से पहले लगा सकती हैं. चेहरे के साथ ही ये उबटन आप गर्दन और हाथ पैरों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपकी ऑवर ऑल ब्यूटी को फायदा मिलेगा. उबटन को अच्छी तरह से लगाने के बाद कुछ देर छोड़ दें. जब यह 80 प्रतिशत सूख जाए तो हल्की मसाज देते हुए साफ कर लें.

कुछ दिनों तक इस उबटन का इस्तेमाल करने से अच्छा रिजल्ट मिल सकता है.Ubtan Skin care Tips

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close