UP News: Cricket मैच के दौरान भिड़े दो गुट; मारपीट के बाद पथराव, मुकदमा दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

Cricket।UP के के इटावा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार (9 अप्रैल) देर शाम को क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट के बाद पथराव हो गया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिर्पोट मुताबिक इटावा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण, सत्यपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को इलाके में युवाओं के दो समूहों में मैत्री क्रिकेट मैच था। इसी दौरान किसी बात पर दोनों ग्रुपों में कहासुनी हो गई। हालांकि उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन रविवार को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में पथराव हो गया।

एएसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में क्रिकेट को लेकर पहले भी विवाद और मारपीट हो चुकी है। रविवार को हुई पथराव की घटना भी इसी क्रम में थी। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है। मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मौके पर कोई गोली नहीं चलाई गई थी। सिर्फ पथराव हुआ था, हालांकि पथराव में भी कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close