सीपत में टीकाकरण अभियान ने बनाया रिकार्ड.. मात्र 94 बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना बाकी.. तहसीलदार का दावा..जल्द पूरा करेंगे टीका टारगेट

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—(रियाज अशरफी)—कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच 15 से 18 साल के बच्चो का वैक्सिनेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान टीकाकरण को लेकर स्कूली छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। किशोरों के उत्साह का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज एक पखवाड़े में ही 95 प्रतिशत बच्चो ने वैक्सिनेशन करा लिया है। बांकी बचे 5 प्रतिशत बच्चो का भी टीकाकरण कराने सीपत तहसीलदार ने अभियान छेड़ दिया है।
 
             जानकारी देते चलें कि सीपत में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर कुल 7 हायर सेकेंड्री स्कूल में युवाओं के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया गया है। सभी केन्द्रों में 15 से 18 वर्ष के उम्र के 17 सौ 14 बच्चे पठन पाठन कर रहे हैं। इनमे 16 सौ 20 बच्चो ने अब तक कोविड-19 का टीका लगवा लिया है । मात्र 94 बच्चे ही टीकाकरण के लिए बचे है। 
 
             सीपत तहसीलदार शशिभूशषण ने बताया कि अब तक 95 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। टीका लगाने वाली टीम युद्धस्तर पर अपना काम कर रही है। खुद लगातार स्कूलों का दौरा कर बच्चो और पालकों को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक कर रहे है।
 
               मंगलवार को भी तहसीलदार सोनी ने नायब तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल और पटवारी देव कश्यप के साथ सीपत स्थित बालक हायर सेकेंड्री स्कूल का दौरा किया। वैक्सिनेशन अभियान की जानकारी को साझा किया। तहसीलदार सोनी ने बताया कि जिस तरह से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। उससे बचाव का एक मात्र रास्ता एसओपी का पालन और टीकाकरण ही है।
 
          जितना जल्दी हो सके सभी लोग अपना वैक्सिन लेंगे उतना जल्दी ही हम कोरोना मुक्त होंगे। शशिभूषण ने बताया कि वैक्सिनेशन को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए बांकी के बचे 5 प्रतिशत बच्चो से पटवारी और कोटवारों के माध्यम से सम्पर्क किया जा रहा है। जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नही आ रहे हैं..ऐसे बच्चों को घर पहुंचकर पर वैक्सिनेट किया जाएगा।
 
सीपत के सभी 7 स्कूलों का वैक्सिनेशन लिस्ट
 
      तहसीलदार ने बताया कि सीपत क्षेत्र में कुल सात स्कूलों को वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। इसमें शासकीय कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल में 455 में 421 बच्चों को टीका लगाया गया है। शासकीय बालक हायकर सेकेन्डरी स्कूल में पढ़ने वाले 555 में 534 बच्चों का टीकाकरण किया गया है।  लिटिल लर्नर पब्लिक स्कूल के 209 में 202 बच्चे टीका लगवा चुके हैं। वीरानी पब्लिक स्कूल में 53 में 46 बच्चों को सुरक्षित टीका लगाया गया है। बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के 228 में 215 बच्चों को भी टीका लगाया गया है। आदर्श इंदिरा बाल मंदिर स्कूल के 199 में 192 और श्री पब्लिक स्कूल के 15 में 10 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया है। इस तरह कुल 17 सौ 14 विद्यार्थी में 16 सौ 20 का टीकाकरण  हुआ है। मात्र 94 बच्चों को टीका लगाया जाना  बांकी है।
close