Vastu Tips : वास्तु के अनुसार सही दिशा में लगाएंगे क्रिसमस ट्री तो घर में आएगी सुख समृद्धि

Shri Mi
3 Min Read

Vastu Tips : क्रिसमस जल्द ही आने वाला है. क्रिसमस के आने से पहले लोग इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. इसके लिए लोग अलग-अलग चीजें खरीदते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस सेलिब्रेशन तो हो ही नहीं सकता. लोग तो हफ़्तों पहले से ट्री को डेकोरेट करना शुरू कर देते हैं. क्रिसमस का पर्व पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है.

क्रिसमस साल का आखिरी पर्व है जो बहुत अच्छे से मनाते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. इस दौरान क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है. लोग अपने घर क्रिसमस ट्री लाते हैं और उसे अलग-अलग चीजों से सजाते हैं. वास्तु शास्त्र में क्रिसमस ट्री को घर में जरुर रखना चाहिए.

ऐसा माना जाता है क्रिसमस ट्री को घर लाने और सजाने से घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है. आइए जानते हैं क्रिसमस ट्री लगाने के नियम और इसे लगाने के फायदे.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाया गया क्रिसमस ट्री से घर का वास्तु दोष भी दूर करता है. कोशिश करें क्रिसमस ट्री को घर के आंगन में रखें.
  • क्रिसमस ट्री आपके घर में पॉजिटिविटी लाता है और लोगों के बीच प्रेम और सदभाव को भी बढ़ाता है. क्रिसमस ट्री घर लाने से घर में बरकत आती है.
  • क्रिसमस ट्री को अलग-अलग तरह से सजा सकते हैं और सुंदर बना सकते हैं. कोई इस पर लाइट लगाता है, कोई बैल, कोई गिफ्ट लगाता है. वहीं आप अपने अनुसार इसे सजाएं और घर में खुशियां लाएं.
  • क्रिसमस ट्री मुख्य रूप से परिवार के सभी लोगों को एक जुट करने में मदद करता है और घर के बच्चों के साथ बड़ों की भी सेहत का आशीर्वाद देता है. इस पौधे को यदि आप एक निश्चित दिशा में लगाते हैं और सजाते हैं तो ये मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने में मदद करता है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा है तो क्रिसमस का पौधा उसे अवशोषित करता है.

क्रिसमस ट्री को हमेशा घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए. यह दिशा घर का ईशान कोण होता है, जिसमें सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जाओं का वास होता है. यही वजह है कि घर के इसी स्थान पर पूजा का स्थान भी बनाया जाता है. घर में यदि आप असली क्रिसमस ट्री लगाती हैं तो ये ज्यादा अच्छा माना जाता है. क्रिसमस का पौधा तिकोने आकार का ही होना चाहिए. ऐसे आकार का पौधा शुभता लाता है और उसकी सजावट से लाभ होता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close