VIDEO-बिलासपुर जिला पंचायत में भीषण आग,सीईओ का दफ्तर खाक,दो मंजिल प्रभावित,कई कर्मचारी झुलसे

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे के आस पास जिला पंचायत भवन की पहली मंजिल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बताते चलें कि इस समय कार्यालय खोलने का थ। बहुत कुछ कर्मचारी कार्यलय आ भी चुके थे।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।आग जिला पंचायत सीईओ के कक्ष से लगी और धीरे धीरे कर पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जनकरी अनुसार आग लगने से चार लोग चपेट में आ गए हैं।जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

आग से घिरे 4 लोगों को बचाया गया आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई अभी भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है जिला पंचायत सीईओ कार्यालय कर खाक हो गया है।

धीरे-धीरे को आग ने दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया जानकारी मिल रही है कि पहली और दूसरी मंजिल को अपने चपेट में ले लिया है।दमकल टीम अपनी कार्रवाई कर रही है।

मौके पर जिला कलेक्टर है। गंभीर रूप से घायल लोगों का नाम क्या है और उनकी स्थिति क्या है फिलहाल इसकी जानकारी ले रहे है।इसके अलावा बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।श्री पाण्डेय ने मौके पर मौजूद राहत टीम की सराहना की।उन्होंने कहा कि टीम की सक्रियता से कोई बड़ी घटना नही हुई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close