आसाम मुख्यमंत्री अम्बेसडर ऑफ BJP वाशिंग मशीन…बोले कांग्रेस नेता जयराम…भिलाई स्टील प्लान्ट को भी बेच देंगे PM

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी में बहुत भेद है। संघीय ढांचे को मजबूत करने की बात तो करते हैं…लेकिन उसी पर हमला कर कमजोर करने का काम कर रहे हैं। यह बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता, सांसद पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। जयराम रमैश ने सवाल जवाब के दौरान जयराम रमैश ने आसाम मुख्यमंत्री हेमन्त विश्वसर्मा को सिबंल ऑफ बीजेपी वाशिंग मशीन बताया। साथ ही बिना नाम लिए मोदी और अडानी के रिश्तों पर भी चुटकी लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री मोदी की करनी और कथनी में अन्तर है। कहते कुछ है और करते कुछ…। एक तरफ सार्वजनिक रूप से संघीय ढांचे को मजबूत बनाने की हिमायत करते हैं। तो दूसरी तरफ ढांचे को कमजोर करने में कोई  कोर कसर भी नहीं छोड़ते हैं। जयराम रमेश ने बताया कि केन्द्र सरकार नगरनार एनएमडीसी प्लान्ट को निजी हाथों में देना चाहती है। दो बार मामले मे नोटिस भी हुआ है। लेकिन मोदी सरकार इस बात से इंकार कर रही है। मामले में प्रदेश कांग्रेस ने निजीकरण का विरोध किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बार पत्र लिखा। नगरनार प्लान्ट को प्रदेश सरकार के चलाने की बात कही। लेकिन प्रधानमंत्री चुप है।

भिलाई प्लान्ट खरीदने की तैयारी…

जायराम रमेश ने जोर देकर कहा कि केन्द्र सरकार ने  रेल, पोर्ट, गेल, सभी सार्वजनिक कम्पनियों को  नीजि हाथों में सौंप दिया है । प्रधानमंत्री नगरनार ही नहीं भिलाई स्टील प्लान्ट को भी  नीजि हाथों मे सौंपना चाहते हैं। किसे सौंपना चाहते हैं..नाम बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस बात की जानकारी सभी को है।

हेमन्ता बीजेपी वाशिंग मशीन एम्बेसडर

सतपाल महराज और आसाम मुख्यमंत्री हेमन्त विश्वसर्मा प्रदेश सरकार पर घोटाला का आरोप लगाया है। विश्वसर्मा ने तो यहा तक कह दिया कि ई़डी को बुलाकर जांच करवाना चाहिए..स्वागत करना चाहिे।  ई़डी से सिर्फ घोटाला करने वालों को ही डर लगता है। सवाल पर जमयराम रमेश ने कहा कि हेमन्त विश्वसर्मा ने बीजेपी वाशिंग मशीन के सिंबाल के साथ ब्रांड भी है। सबको पता है कि वह बीजेपी के वाशिंग मशीन से निकल कर शुद्ध हुए हैं। बहुत पहले कांग्रेस से उनका नाता हमेशा के लिए टूट गया है।

चुनाव के समय सीबीआई,ई़़डी की धमकी

जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव के समय ही सीबीआई, ईडी को सक्रिय किया जाता है। राज्य सरकारो को डराया धमकाया जाता है। दबाव डालकर परेशान किया जाता है। दरअसल केन्द्र सरकार के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। सच तो यह है कि ईडी ही केन्द्र सरकार का मुद्दा है। दरअसल बीजेपी मुद्दा विहीन है। केन्द्र सरकार ने ईडी और सीआई का प्रयोग कर्नाटक में किया..हमारी सरकार बनी…अब छत्तीसगढ़ में हो रहा है..यहा भी हमारी सरकार बनेगी।

राज्य सरकार खरीदती है धान

एमएसपी के सवाल पर जयराम ने बताया कि केन्द्र सरकार सिर्फ एमएसपी की घोषणा करती है। राज्य सरकार अपने पैसे से निर्धारित  कीमत पर खरीदती है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ और पंजाब के अलावा कही भी धान की खरीदी एमएसपी पर नहीं किया जाता है। केन्द्र सरकार के रूपयों से धान की खरीदी हो रही है। यह सरासर झूठ है।

जातीय जनगणना डर रही सरकार

जातीय जनगणना के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी। असामनताओं को दूर किया जाएगा। सबको बराबर अधिकार मिलेगा। लेकिन केन्द्र सरकार जातीय गणना को सामने लाने से बच रही है।

एकजुट होकर लड़ रही

ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री के विवाद में साढ़े चार साल बीत गया…चुनाव के समय कांग्रेस नेताओं में गुटबाजी नजर आ रही है। सवाल पर सांसद रमेंश ने बताया कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। और सरकार भी बनने जा रही है।

close