videoःआबकारी ने की कोचियों के खिलाफ जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई..5 आरोपी गिरफ्तार ..देखें वीडियों..कहा कहा छिपाकर रखी गयी शराब

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
महासमुन्द—-कलेक्टर डोमन सिंह के विशेष निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी सहायक आयुक्त विजयसेन शर्मा की अगुवाई में आबकारी टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई इतनी जबरदस्त की कोचियों में हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
 
              जिला महासमुंद आबकारी टीम ने सहायक आयुक्त विजयसेन शर्मा की अगुवाई में पिथौरा वृत्त के बिजेमाल और बरपाली में बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी टीम ने शराब का जखीरा बरामद किया है। 
 
               जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मुखबीर से लगातार जानकारी मिल रही थी कि बिजेमाल और बरपाली में अवैध तरीके से व्यापक स्तर पर शराब बनाया जा रहा है।क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री भी की जा रही है। खबर पुख्ता होने के बाद टीम को अलर्ट किया गया। सुरक्षा के साथ मौके पर रेड कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। टीम की जिम्मेदारी पिथौरा वृत प्रभारी कौशल सोनी को दी गयी। 
 
               टीम ने बिजेमाल और बरपाली गांव में एक साथ कोचियों के खिलाफ धावा बोला।  महुआ से अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई की गयी। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में ड्रम और जरीकेन में भर कर ऱखे गए शराब को कब्जे में लिया। साथ ही मौके पर मौजूद लाखों रूपयों का लहान भी जब्त किया। कार्रवाई के दौरान पांच आरोपियों को धर दबोचा गया। 
 
               पकड़े गए पांचो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। मौके से 460 लीटर शराब के अलावा दो मोटर सायकत समेत महुआ मदिरा बनाने के उपकरण, बर्तनों को जब्त किया गया। 
 
पकड़े गए पांचों आरोपियों के नाम
 
1)विजय सिदार, पिता- हीरालाल सिदार,2)वृन्दावन पालेश्वर पिता -मानस 3)सूरज भोई पिता विदेशी भोई, 4)हेतराम बरिहा पिता गिरधारी, 5)गजपति बरिहा पिता मुकुट राम है।
 
           आबकारी सहायक आयुक्त विजयसेन ने बताया कि सभी पांचो आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया है। जब्त सामाग्री की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रूपए हैं।उन्होने दुहराया कि आने वाले समय में कोचियों के खिलाफ सख्त छापामार कार्रवाई की जाएगी। 
close