VIDEOः माफिया ने जमीन पर दिन दहाड़े किया कब्जा…देखता रह गया आबकारी विभाग…प्रशासन की भी बोलती बन्द

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— महासमुन्द विधानसभा स्थित तुमाडबरी बेमचा रोड में आबकारी विभाग को शासन से आवंटित जमीन पर माफियों ने कब्जा जमा लिया है। माफियों की हरकत से विभाग में खलबली मच गयी है। लेकिन कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लोगों की माने तो विभाग की जमीन पर कब्जा और निर्माण रसूखदार के इशारे पर किया जा रहा है। यही कारण है कि ना तो विभाग कुछ बोलने को तैयार है। और ना ही प्रशासन को अवैध निर्माण हटाने की हिम्मत ही हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

         महासमुन्द जिला आबकारी विभाग की मांग पर राजस्व प्रशासन ने तुमाडबरी पटवारी हल्का नम्बर 36 में करीब दो एकड़ से अधिक जमीन आवंटित किया। बेमचा रोड स्थित आवंटित करीब दो एकड़ जमीन में विभाग ने तीन हजार वर्ग फिट पर सरकारी शराब दुकान के लिए भवन का निर्माण किया। जानकारी के अनुसार जल्द ही निर्माणाधीन मकान से शासकीय शराब दुकान का संचालन किया जाएगा। इसके पहले ही जमीन माफियों ने दुकान के सामने विभाग की की बाकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं…निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। 

जानकारी मिल रही है कि विभाग की तरफ से यद्यपि जमीन कब्जा और निर्माण कार्य का विरोध किया गया।  लेकिन रसूखदार नेता के सामने किसी की एक नहीं चली। करीब चार हजार से अधिक वर्ग फिट पर दुकान बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया। मामले में आबकारी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिला प्रशासन भी रसूखदार नेता के सामने मौन है।

सूत्र ने बताया कि यह जानते हुए भी जमीन आबकारी विभाग की है। बावजूद इसके जमीन पर  कब्जा किया जाना और फिर गुंडागर्दी कर दुकान का निर्माण करना सरासर गलत है। लेकिन अधिकारियों की तरफ से  जुबान नहीं खुलना समझ से परे है।  

स्थानीय लोगों की माने तो मा्मले में हमने पंचायत स्तर पर रसूखदार के निर्माण का विरोध तो किया है। लेकिन डर के कारण कोई भी व्यक्ति रसूखदार नेता के खिलााफ प्रशासन से लिखित शिकायत करने को तैयार नहीं है। लोगों ने बताया कि जमीन आबकारी विभाग की है। लेकिन विभाग के अधिकाियों का कुछ नहीं बोनला चिंता का विषय है। 

यद्यपि मामले में सीजीवाल ने स्थानीय सिस्टम से सम्पर्क का प्रयास किया। लेकिन जानकारी देना तो दूर..किसी ने फोन भी  नहीं उठाया। स्थानीय लोगों के अनुसार जब विभाग ही विरोध की स्थिति में नहीं है। तो आम जनता मामले की शिकायत कर अपना जान जोखिम क्यों डाले। जिसके चलते रसूखदार के साए में विभाग की बिल्डिंग के सामने ही विभाग की जमीन पर ताबड़तोड़ निर्माण तेजी से हो रहा है। देखने वाली बात होगी कि प्रशासन क्या रसूखदार सफेदपोश के खिलाफ कोई कदम उठाता भी है या नहीं।

close