Viral Video: देसी भाभी ने बेडरूम से लेकर घर की छत तक मचाया कहर, ऐसा चढ़ा बोल्डनेस का खुमार पार हुई सभी हदें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Viral Video:सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं। ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि आज के दौर में हर किसी को डांस का शौक चढ़ा है। इसमें भी देसी डांस लोगों में जान भर देता है। अब लड़कों को तो वीडियो में उलटा-सीधा डांस करते हुए देखा जा सकता, लेकिन इन दिनों महिलाएं इंटरनेट पर आग लगा रही हैं। उनका देसी स्टाइल में ठुमका लगाना सभी का दिल जीत रहा है। आए दिन किसी ना किसी भाभी का वीडियो हमारा सामने आता है। अब जो वीडियो वायरल है, उसमें एक भाभी बेडरूम से लेकर घर की छत तक पर अपने जलवे बिखेर रही हैं।

भाभियों के वीडियो इन दिन बहुत देखे जा रहे हैं। अब वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भाभी अलग-अलग कपड़ों में घर के हर एक कोने में बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं। भाभी के मूव्स बहुत ही हॉट हैं। ऐसे में लोगों द्वारा उनके वीडियो में बहुत प्रेम मिल रहा है। ये भाभी काफी फेमस भी हो रही हैं। बता दें कि इन्होंने वीडियो में अलग-अलग गानों पर भी डांस किया, जिससे पता चलता है कि इन्हें डांस का कितना चस्का है।

भाभी ने वीडियो के शुरुआत में तो आग ही लगा दी। बोल्ड परफॉर्मेंस ने लोगों को उनके साथ जोड़े रखा। इसलिए ही वीडियो पर 53k से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को ToTal Reals नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘wow super bhabhi ji’, इसके साथ ही लोगों ने वहां इन भाभी के नाम को जानने की भी इच्छा जाहिर की।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker