NSS कैम्प में स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं देकर पेश की स्वच्छता की मिसाल

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर नगर । सात दिवसीय एनएसएस शिविर ग्राम पतराटोली में आज चतुर्थ दिवस का कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य हेतु ग्राम पंचायत पतराटोली की मांझा टोली में चौक, चौराहे आंगनबाड़ी परीक्षेत्र, रोड किनारे में अपनी सेवा देकर स्वच्छता का बेमिसाल उदाहरण दिया और ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन में महत्व एवं उसके दुष्परिणाम भी लोगों को बताए । उसके पश्चात बौद्धिक चर्चा परिचर्चा का कार्यक्रम रखा गया । जिसके मुख्य अतिथि बाला साहब देशपांडे के प्रोफेसर रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे , सेजेस प्रिंसिपल डेनियल लकड़ा , मनोज गुप्ता व्याख्याता, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार सिंह, श्रीमती ममता सिंह मैडम, दिगंबर श्रीवास व्याख्याता अतुल साय पैकरा हॉस्टल अधीक्षक के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ । सेजेस प्रिंसिपल डेनियल लकड़ा ने जीवन जीने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यार्थी जीवन में किस प्रकार से मेहनत और अपने जीवन में किन-किन बातों को शामिल करना चाहिए । इस विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया। उसके बाद प्रोफेसर धुर्वे ने सोशल मीडिया का उपयोग एवं उसके दुष्परिणाम पर विस्तृत जानकारी एनएसएस के स्वयं सेवकों को दिया । साथ ही साथ एनएसएस का विद्यार्थी जीवन में क्या महत्व है और यह विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में किस प्रकार विद्यार्थियों की मदद करता है….। इस पर भी विस्तृत जानकारी उनके द्वारा प्रदान किया गया। धुर्वे के अनुसार एक आदर्श विद्यार्थी में समय पालन, अनुशासन, जिज्ञासा, समझ, और अपने कार्य के प्रति सच्ची इमानदारी और लगन होनी चाहिए। इस बौद्धिक परिचर्चा में एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ साथ मिडिल स्कूल के बच्चे भी सम्मिलित रहे और धैर्य पूर्वक अतिथियों के द्वारा बताई गई बातों को सुना और अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिए ।

close