रिटायर्ड IAS के घर में अचानक भरने लगा पानी, तालाब में तब्दील हुआ फ्लैट

Shri Mi
2 Min Read

नोएडा। नाम बड़े और दर्शन छोटे। महंगे से महंगा फ्लैट लेने के बाद भी लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में देखने को मिला। जहां पर गुरुवार की रात एक सेवानिवृत आईएएस अधिकारी का( रिटायर्ड IAS) घर तालाब में तब्दील हो गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

घर में छत से पानी निकलने लगा और पूरे घर में पानी भर गया।दरसअल, नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विशडाउन सोसायटी में रिटायर आईएएस अधिकारी दीपक वर्मा तीसरी टावर की चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 402 में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात अचानक फ्लैट के एक हिस्से से पानी गिरने की आवाज आने लगी। इसके बाद देखा तो पता चला कि फ्लैट से जा रही पानी की लाइन टूट गई है।

घर में एक बड़े फव्वारे की तरह पानी लगातार बहने लगा। देखते ही देखते घर में चारों तरफ पानी भर गया और पूरा घर तालाब में तब्दील हो गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर और मेंटेनेंस मैनेजर को फोन किया गया। लेकिन, किसी ने फोन नहीं उठाया। काफी देर बाद सिक्योरिटी ऑफिस का फोन उठा और एक गार्ड उनके पास पहुंचा। लेकिन, तब तक फ्लैट के एक हिस्से में पानी भर चुका था।

मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह पानी बंद कराया। उन्होंने बताया कि फ्लैट में पानी भरने के कारण एक हिस्से में करंट भी उतर आया था। गनीमत यह रही की कोई हादसा नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि सोसायटी में लो-क्वालिटी के फायर सेफ्टी उपकरण लगाए गए हैं। पाइप लाइन में लगा फ्यूज प्रेशर नहीं चल पाया था। उसी वजह से चारों तरफ पानी भर गया।

इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग सोए हुए होते और तब फ्यूज निकलता तो पूरे फ्लैट में पानी भर जाता।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close