प्रदेश में बदलेगा मौसम, 4 फरवरी को कई इलाकों में बारिश की संभावना

Shri Mi
5 Min Read

देशभर में फरवरी महीने में भी कड़ाके की ठंड (cold wave) का कहर लगातार जारी है. राजस्थान के कई इलाकों में मौसम के एक बार फिर करवट लेने के बाद ठंड का सितम (winter in rajasthan) फिर से बढ़ गया है. फिलहाल प्रदेश में एक बार फिर से शीतलहर (coldwave in rajasthan) का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में ठंड के साथ ही जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग जैस इलाकों में हल्की बारिश (rajasthan rain) की भी संभावना है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में 4 फरवरी को हल्की और मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.मंगलवार को जारी एक पूर्वानुमान में जयपुर मौसम केंद्र ने कहा कि कि बारिश के बाद तापमान में कुछ हद तक गिरावट आएगी. वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहेगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंगलवार को राज्य में पिलानी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर धूप के साथ आसमान खुला रहा. हालांकि सुबह कई जगहों पर कोहरा देखा गया. तेज धूप के कारण पिछले चार दिनों में औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके अलावा, राज्य के लगभग हर हिस्से में पारा चढ़ा है.

यह भी आधे : CG-दस्तावेज सत्यापन के बाद अंग्रेजी,गणित,जीवविज्ञान समेत इन विषयों के शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी, देखे लिस्ट

बारिश के बाद मिलेगी ठंड से राहत

वहीं अगर जयपुर की बात करें यहां पर लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से लगभग 4 डिग्री ज्यादा था. वहीं दोपहर बाद तेज धूप रही और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हालांकि अब गुरुवार को बारिश होने की संभावना के बाद न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार जताए जा रहे हैं. इसी तरह राज्य के बाकी हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और औसत अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.

फतेहपुर में चढ़ा पारा

प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में से एक फतेहपुर में भी पारा चढ़ा और फतेहपुर में जहां सामान्य तौर पर न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे होता है वहीं मंगलवार को तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के बाकी हिस्सों में भी औसत न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.

इधर छत्तीसगढ़ में तीन फरवरी को मौसम बदल सकता ह। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बरसात का तंत्र बन रहा है। इसकी वजह से बस्तर के छह जिलों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है। वर्षा संभावित क्षेत्र में रायपुर भी शामिल है, जहां कल राहुल गांधी का दौरा होना है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से हवा का आगमन जारी है। इस कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। अभी राजस्थान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ वाले इलाके में एक विंड कॉन्फ्लिक्ट जोन (ऐसा क्षेत्र जहां विपरीत दिशाओं से आ रही हवा टकराती है) बन रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में तीन और चार फरवरी को बरसात संभव है। रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और गरियाबंद जिले के उत्तरी हिस्सों में बूंदाबादी अथवा हल्की बरसात हो सकती है। इसका असर अधिक से अधिक कांकेर जिले तक होगा।

वर्षा का मुख्य क्षेत्र बिलासपुर और सरगुजा संभागों में केंद्रित होगा। यहां कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर होगा और बरसाती तंत्र ओडिशा की ओर आगे बढ़ जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close