क्या है अग्निपथ योजना ..? जानिए कैसे बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Chief Editor
3 Min Read

नई दिल्ली । भारत सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की है। मंगलवार को अग्निपथ स्कीम की घोषणा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । यह स्कीम सेना की प्रोफाइल को यूथफुल बनाने के लिए लाई गई है ।इस स्कीम के तहत जुड़े हुए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अग्निपथ स्कीम क्या है ?
अग्निपथ स्कीम युवाओं को इंडियन आर्म्ड फोर्स ( जिसमें आर्मी नेवी और एयरफोर्स शामिल है ) मे भर्ती होने का तरीका है ।इस स्कीम के तहत ज्यादातर लोग 4 साल के कोंटेक्ट में सेना से जुड़ेंगे । यह हमारे इंडियन आर्म्ड फोर्स की यूथफुल इमेज खड़ी करेगी ।

कौन बन सकेगा अग्निवीर ?
अग्निपथ स्कीम में भर्ती लेने के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 साल के बीच होनी चाहिए ।

कैसे बन सकते हैं अग्निवीर ?
अग्निवीर में भर्ती के लिए ऑनलाइन सिस्टम से भर सकते हैं ।यह स्कीम “ऑल इंडिया और ऑल क्लास” के तहत चलेगी । जिसमें  देश के सभी वासी किसी भी वर्ग से भर सकते हैं ।

अग्निवीर का एनुअल पैकेज कैसा होगा ?
अग्निवीर के 4 साल के काम में पहले साल उन्हें हर महीना 30,000 रुपए दिया जाएगा । जो बढ़कर चौथे साल तक 40,000 रुपए हो जाएगा इसके तहत उन्हें पहले साल में कुल 4.76 मिलेंगे और आखरी साल में 6.92 लाख मिलेंगे ।

पैकेज के साथ मिलेंगे यह भत्ते
एनुअल पैकेज के सिवाय कुछ भत्ते और भी मिलेंगे । जिसमें रिस्क एंड हार्डशिप , राशन , ड्रेस एंड ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे । सेवा के दौरान डिसएबल होने पर नाँन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंटरेस्ट की मिलेगा ।  ‘सेवा निधि’ को आयकर से छूट दी जाएगी 

सेवा निधि
अग्निवीर के मासिक वेतन का 30% हिस्सा सेवा निधि के लिए योगदान में जाएगा । जिसमें सरकार उतना ही हिस्सा खुद भी मिलाकर जब 4 साल पूरे हो जाएंगे तो उन्हें लगभग 11.71 लाख की सेवा निधि प्राप्त होगी । इसके सिवाय उन्हें 4 साल के बाद 48 लाख का गैर- अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा ।

अग्निपथ रिक्रूटमेंट कब चालू होगा ?
पहली अग्निपथ में भर्ती सितंबर-अक्टूबर 2022 से चालू होगी

अग्निपथ में सर्विस करने की  शर्तें ?
4 साल की सर्विस के बाद 25% अग्निपथ को रेगुलर के रूप में रखा जाएगा । जो उनकी मेरिट मेडिकल फिटनेस और विलिंग्नेस पर निर्भर करेगा और उनको 15 साल तक और सर्विस का मौका दिया  जाएगा ।

close