जब शिक्षकों ने बढ़ाया मदद को हाथ..अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिया दान..कहा रोटेशन में लगाए ड्यूटी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
तखतपुर (टेकवंद कारड़ा)–-विकास खंड तखतपुर के शिक्षक परिवार ने जिलाध्यक्ष दिनेश राजपूत और वल्लभ रजक ,विजय जाटवर की अगुवाई में  मुख्य हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के सहयोग में हाथ बढ़ाया है।
 
                महामारी के दौरान अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजो के लिए दो नग स्टील आलमारी ,5 नग गद्दा वाली कुर्सी ,एक नग सेनेटाइजर मशीन और 10 नग थर्मल स्केनर आटोमेटिक, मेन हॉस्पिटल दिया है।
 
       शिक्षक परिवार ने बताया कि कोरोना महामारी में सैकड़ो शिक्षक मौत के मुह में समा गए हैं। हजारो शिक्षक और परिवार के संक्रमित सदस्यों का इलाज किया जा रहा है। राजपूत ने बताया कि जिन शिक्षक परिवार को खाना पीना के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे लोगों को बिलसपुर में घर पहुंच भोजन की ब्यवस्था की जा रही है।
 
                राजपूत ने कहा कि शिक्षको से अपील है कि बिलासपुर/तखतपुर जिन शिक्षको को भोजन और अन्य सामग्री की आवश्यकता हैं…तत्काल सूचना दें। यथा सम्भव समय पर जरूरत के अनुसार कोविड सेंटर में टोस्ट,बिस्कुट और फल की ब्यवस्था किया जाएगा।
 
                     राजपूत ने कहा कि शिक्षको को बिना टीकाकरण किये केंद्रों में ड्यूटी लगाई जा रही है  कई शिक्षक महीनों से कोविड ड्यूटी में तैनात हैं। ऐसे शिक्षकों तत्काल कार्यमुक्त कर नए शिक्षको की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाया जाए।
close