जब शिक्षकों ने जड़ दिया BEO कार्यालय में ताला… बनाया कर्मचारियों को बन्धक…दिया अल्टीमेटम…प्रशासन के प्रयास से शांत हुए मास्टर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
सारंगगढ़—- बलौदा बाजार जिले से अलग होकर बने सारंगढ़ जिले के शिक्षकों ने एकजुट होकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ताला जड़ दिया। खबर की जानकारी के बाद जिला प्रशासन में हलचल मच गयी। प्रशासन की टीम तत्काल बिलाईगढ़ पहुंचकर नाराज शिक्षकों को मनाया। साथ ही ताला खुलवाकर बन्द शिक्षकों को बाहर भी निकाला है।
भाटापारा के बाद बलौदा बाजार जिले से अलग हो कर बने नए जिले सारंगढ़ स्थित बिलाईगढ़ ब्लॉक शिक्षकों की नाराजगी सामने आयी है।  नाराज शिक्षकों ने 2 महीने से वेतन नही मिलने की लगातार शिकायत और मांग पुूरी नहीं होने पर बीईओ कार्यालय में ताला जड़ दिया।
इस दौरान ब्लाक शिक्षा कार्यालय के अनेक कर्मचारी ऑफिस के अंदर ही फंसे रहे। तालाबंदी के बाद ऑफिस के सामने मोर्चे पर बैठे शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की।  शिक्षकों ने बताया कि अनेक बार अर्जी आवेदन लगाए जाने के बावजूद वेतन आहरण नहीं किया जा रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हमेशा नदारद रहते हैं। फोन पर भी बात नहीं करते।
शिक्षकों ने बताया कि बीईओ सत्यनारायण साहू की  कार्यशैली पूरी तरह से तानाशाही वाला है। बहरहाल तालाबन्दी की जानकारी के बाद जिला प्रशासन की टीम तत्काल बिलाईगढ़ ब्लाक शिक्षा कार्यालय पहुंची।  प्रशासन की टीम ने नाराज शिक्षकों को समझाया बुझाया। और समस्या की जानकारी लेकर तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया।
काफी समझाइस के बाद शिक्षकों ने कार्यालय का ताला खोला। साथ ही 5 तारीख तक समस्या का निवारण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही। साथ ही नाराज शिक्षकों ने बीईओ के  खिलाफ  कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।
close