शिक्षा सचिव का बयान सबसे पहले आधी रात को किसने किया वायरल..?शिक्षकों को भडकाने वाले प्रभारी BEO पर उठ रहे सवाल

Shri Mi
3 Min Read

बलौदाबाजार ।भाटापारा के प्रभारी बीईओ के विरुद्ध शिकायतों का पुलिंदा बढ़ता जा रहा है। शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के राज्यस्तरीय वेबिनार में विवादास्पद बयान के बाद देर रात एक बजे शिक्षा विभाग के ग्रुप में बीईओ ने शिक्षा सचिव का धमकी भरा वीडियो वायरल कर दिया,जिसे लेकर शिक्षक संघ और शिक्षक समूह संवर्ग में निकम्मा कहे जाने पर पूर्व में ही शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के माध्यम से रोष सामने आया है। महत्वपूर्ण पद में बैठे भाटापारा के विवादास्पद प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने रात में एक बजे अपने विभाग में मुखिया शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के खिलाफ शिक्षको को भड़काने के लिए आग में घी डालाने का काम किया है।जिसकी गूंज अब पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

देर रात एक बजे विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो के द्वारा वायरल की गई मुख्य सचिव की वीडियो पोस्ट को लेकर भी शिक्षकों में रोष है। शिक्षको का मानना है कि मर्यादा का उल्लंघन करके शिक्षा सचिव दिन रात मेहनत करने वाले शिक्षकों को निकम्मा कह रहे हैं …! छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवा मिश्रा का कहना है कि भाटापारा के बीईओ यदु सर्वप्रथम एक शिक्षक है, उन्हें शिक्षकों का दर्द मालूम है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आलोक शुक्ला की हवा हवाई बयानबाजी पर प्रदेश का हर शिक्षक निराश है।

जिला बलौदा बाजार भाटापारा के डी ई ओ ने कहा है कि रात एक बजे किसी अधिकारी के द्वारा विभाग के ग्रुप में निर्देश डालना अथवा डांट फटकार वीडियो वायरल करना अनुशासनहीनता है इस मामले की जांच कराई जाएगी, अन्य विषयों पर भी लिखित शिकायत पर जांच कराई जाएगी

मालूम हो कि मनीराम तंत्र में माहिर प्रभारी विकास खंड अधिकारी कोरबा जिले के चैतमा में व्याख्याता के मूल पद पर थे, शिक्षा सेवा भर्ती नियम 2019 के विरुद्ध विकासखंड में वरिष्ठ प्राचार्य एवं अनुभवी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी होने के बावजूद भी जुगाड़ लगाकर 2 वर्षों में दूसरी बार प्रभारी बनने में कामयाब हुए। इसके पूर्व 2 वर्षों पहले वरिष्ठ प्राचार्य के रहते व्याख्याता को प्रभारी बीईओ बनाये पर सेवानिवृत्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह धृत लहरें की ओर से उच्च न्यायालय में दर्ज याचिका में आये फैसले में प्रभारी बी ई ओ यदु को स्कूल में पढ़ाने के लिए वापस भेज दिया गया था, तत्काIलीन विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रिटायरमेंट के बाद विगत जुलाई से जुगाड़ लगा कर अपनी पोस्टिंग भाटापारा में करा ली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close