Sepsis And Strep A: गले में खराश के कारण UK में महिला की मौत, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, वरना…

Shri Mi
4 Min Read

Know What Is Sepsis And Strep A Infection: आजकल के समय में कैंसर, स्ट्रोक और हार्ट अटैक आदि से होने वाली मौतें बहुत आम सी बात हो गई हैं। पूरी दुनिया में इन गंभीर बीमारियों के कारण बहुत से लोग अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन आपने कभी सुना है कि गले में खराश मात्र होने से इंसान की मौत हो जाए। दरअसल, 24 वर्षीय बेथनी बूथ यूनाइटेड किंगडम में वेल्स के मेरथायर टायडफिल में रहती थीं। बेथनी बूथ प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं, उनके परिवार ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि बेथनी के चेहरे पर लाल थक्के दिखने लगे थे। उनके गले में मामूली सी खराश थी और थोड़ा सिर में भी दर्द था। जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तो 5 मार्च को उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्ट्रेप ए इन्फेक्शन से ग्रस्त थीं बेथनी
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि बेथनी बूथ को Strep A Infection था। इस वजह से उनके फेफड़े डेमेज हो गए थे। डॉक्टरों ने ये भी बताया कि बेथनी में जब सेप्सिस डेवलप हुआ, तब उनकी बॉडी में बहुत ही कम लक्षण दिख रहे थे। हालांकि बाद में संक्रमण बढ़ता गया और जब तक इंफेक्शन की पहचान हुई, तबतक बहुत देर हो चुकी थी। फिर भी बेथनी के परिवार ने हार नहीं मानी और उन्हें लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें ईसीएमओ मशीन पर ढाई हफ्ते तक रखा गया। बता दें कि इस तकनीक में पेशेंट को एक कृत्रिम फेफड़े का उपयोग करके सांस दी जाती है। बेथनी की रिकवरी हुई थी, लेकिन यहां पर उनके शरीर में Sepsis फिर से विकसित हो गया और उनकी मौत हो गई। ।

विश्वभर में सेप्सिस के कारण हो जाती है इतने लोगों की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में सेप्सिस इंफेक्शन के कारण 20 फीसदी लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सेप्सिस से ग्रस्त होने पर शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं, साथ ही खून को भी नुकसान पहुंचता है। सेप्सिस खून से संबंधित एक गंभीर बीमारी है। इसे सेप्टिसीमिया यानी Septicemia भी कहा जाता है। इसे आप Blood poisoning के रूप में भी समझ सकते हैं। बता दें कि सेप्टिसीमिया तब होता है, जब बैक्टीरियल इंफेक्शन शरीर के किसी भी हिस्से, जैसे फेफड़े या त्वचा आदि के Bloodstream में एंटर करता है। सेप्सिस बहुत खतरनाक स्थिति है, क्योंकि बैक्टीरिया ब्लड फ्लो के जरिए आपके पूरे शरीर में फैल जाते हैं।

जानिए स्ट्रेप ए क्या है और इसके लक्षण
स्ट्रेप ए इंफेक्शन की ये बीमारी इंसान के गले और स्किन पर असर डालती है। स्ट्रेप ए से ग्रस्त लोगों की स्किन में दाने, गले में खराश और तेज बुखार आदि दिखने लगते हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का गाल फूलने लगता है और मांसपेशियों में दर्द बढ़ जाता है। इस बीमारी के दौरान थकान, कान में इंफेक्शन और स्किन पर घाव जैसे लक्षण दिखना आम बात है। ये लक्षण एक हफ्ते तक रहते हैं, हालांकि कुछ लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। गंभीर स्थिति में स्किन पर निकले लाल दाने घाव में तब्दील हो जाते हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close