Women Reservation-महिला आरक्षण को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही यह बात

Shri Mi
4 Min Read

Women Reservation/नई दिल्ली। नई संसद में मंगलवार को राज्यसभा का पहला कार्य दिवस रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में आए और उन्होंने महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम), जी-20, देश की नई संसद और पुरानी संसद जैसे महत्वपूर्ण विषयों का जिक्र किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नई संसद में राज्यसभा की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज यहां राज्यसभा के सभी सांसद साथियों से आग्रह करने आया हूं कि जब भी महिला आरक्षण बिल हमारे सामने आए तो आप सब सर्वसम्मति से उस पर निर्णय करें।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महिला आरक्षण विधायक का हमने हमेशा से समर्थन किया है। 2010 में राज्य सभा में कांग्रेस-यूपीए सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक पास करवाया था।Women Reservation

खड़गे ने कहा कि राजनीति में जिस प्रकार एससी/एसटी वर्ग को संवैधानिक अवसर मिला है, उसी प्रकार ओबीसी वर्ग की महिलाएं समेत सभी को इस विधयेक से सामान मौका मिलना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार जो विधेयक लाई है, उसको गौर से देखने की ज़रुरत है। विधेयक के मौजूदा प्रारूप में लिखा है कि यह 10 वर्षीय सेंसस और डीलिमिटेशन के बाद ही लागू किया जाएगा।

खड़गे ने कहा कि इसका मतलब, मोदी सरकार ने शायद 2029 तक महिला आरक्षण के दरवाज़े बंद कर दिए हैं। भाजपा को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।Women Reservation

इससे पहले राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया है। यह विधेयक नारी सशक्तिकरण से जुड़ा है। महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए सैनिकों स्कूलों के दरवाजे खोले गए हैं।

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान सरकार का कार्य़क्रम नहीं है, बल्कि इसे समाज ने अपनाया है। इसके साथ ही उन्होंने मुद्रा व जन धन योजना की भी बात की और कहा कि मुद्रा योजना से लेकर जन धन योजना तक में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सभी सांसदों की मदद से तीन तलाक के खिलाफ कदम उठाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा राज्य का प्रतिनिधित्व भी करता है। कोरोना काल के दौरान राज्य और केंद्र ने मिलकर संघवाद को परिभाषित किया।Women Reservation

राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने संकट के समय ही नहीं बल्कि उत्सव के दौरान भी भारत की ताकत को पेश किया और दुनिया को प्रभावित किया है।

उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि, जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में हुआ, लेकिन इससे पहले इसको लेकर कई बैठकें देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई।

प्रधानमंत्री ने राज्यों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि यह राज्यों के सहयोग के कारण हुआ। नई संसद में संघवाद का नजारा दिख रहा है। इसमें राज्यों ने हमारा साथ दिया। दिवारों पर जो कला दिख रही है उसको विभिन्न राज्यों ने भेजा। पुरानी संसद में हमने आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी शान से मनाया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close