Workout Tips: सुबह या शाम किस समय वर्कआउट करना ज्यादा फायदेमंद

Shri Mi
3 Min Read

Workout Tips।हेल्दी रहना है तो वर्कआउट (Workout)हर रोज वर्कआउट करना शुरू कर दें. ऐसी ही तमाम बातें आपने कई बार सुनी होंगी. कुछ लोग ज्यादा फिटनेस फ्रीक होते हैं और खुद को मेंटेन रखने के लिए वर्कआउट के साथ-साथ डाइट प्लान को भी फॉलो करते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुछ लोग दिन के समय एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग शाम के समय जिमिंग करते हैं. लेकिन फिट रहने के लिए किस वक्त वर्कआउट करना चाहिए, क्या आप इसके बारे में जानते हैं.Workout Tips

इस सिलसिले में हमने एक्सपर्ट से भी जानने की कोशिश की आखिर किस समय वर्कआउट करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट अनुसार वर्कआउट सुबह या शाम को करना अलग-अलग लोगों के शेड्यूल. उनकी एनर्जी और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है.

सुबह के वर्कआउट से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और मूड भी ठीक होता है. इसके साथ ही, नींद की क्वालिटी में भी सुधार होता है. महकदीप कहते हैं कि अपने स्वास्थ्य और जीवनशैली के लिए सही फैसले लेने के लिए बॉडी के संकेतों को सुनना चाहिए.

शाम का वर्कआउट

शाम के वर्कआउट से परफॉर्मेंस बेहतर होती है और साथ ही शरीर को ताकत भी मिलती है. शाम का वर्कआउट करने से इंसान तनावमुक्त होता है औरदिन की चुनौतियों से राहत पाने का मौका मिलता है. शाम का वर्कआउट उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंज हो सकता है, जो स्ट्रेंथ और फ्लेक्सीबिलिटी पर ज्यादा फोकस करते हैं.Workout Tips

घर में वर्कआउट

कोविड के दौरान जिम और फिटनेस एक्टिविटी बंद होने के चलते लोगों ने घर पर ही वर्कआउट करने की आदत डाल ली. फिटेलो के सर्वे ‘स्टेट ऑफ योर प्लेट’ के अनुसार, ज्यादातर लोग घर पर हल्का व्यायाम (46%) या पैदल चलना (55%) पसंद करते हैं.

वहीं, 58% महिलाएं योग, जुंबा और डांस करती हैं. इसके अलावा, 45 फीसदी पुरुष जिम जाना, रनिंग और जॉगिंग करना पसंद करते हैं.

लोगों को समय की परवाह किए बिना लगातार वर्कआउट रूटीन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी हैं, क्योंकि यह लंबे समय तक फिटनेस गोल के लिए ऐसा जरूरी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close