CG NEWS: रायगढ़ के साहित्यकारों की रही सीपत में अनोखी छाप

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS :रायगढ़ ।  कृति कला एवं साहित्यिक परिषद एक साहित्यिक संस्था ही नहीं अपितु एक साहित्यिक पौधशाला है। जहॉं सौंदर्य बोध कराते हुए अलग-अलग विधाओं के साहित्यकार रोपित कर पल्लवित किए जाते हैं । जो लतिका बनकर काव्य पुष्प प्रस्फुटित कर पूरे देश को सुरभित करते हैं । जिसका जीवन्त उदाहरण कृति कला के वार्षिक सम्मान समारोह में देखने को मिला । जहॉं जबलपुर से लेकर पखांजुर,दंतेवाड़ा तक प्रदेश भर के सैकड़ों साहित्यकारों की उपस्थिति में भव्य सम्मान समारोह के कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाया गया ।जहॉं रायगढ़ के साहित्यकारों ने अपने काव्य रसधारों से सबको सराबोर कर दिया  ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सर्वप्रथम दिग्गज साहित्यकारों के आतिथ्य में महिला साहित्यकारों का भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमे रायगढ़ से आशा मेहर,सुधा देवांगन व प्रियंका गुप्ता ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सुरभित किया। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में ऐतिहासिक “एहसास” पत्रिका का विमोचन हुआ । साथ ही कला और साहित्य से जुड़े हुए व्यक्तियों को सम्मानित किया गयास । जिसमें कृति सृजन वृंद सम्मान- साकेत साहित्य समिति,सुरमी राजनांदगांव व छत्तीसगढ़ी क्रांतिकारी सेना,रायपुर को दिया गया तथा कृति साहित्य सम्मान- ईश्वर साहू ‘बंधी’ रायपुर, व बंशीधर मिश्रा(अकलतरा) को दिया गया । इसी तरह कृति कला सम्मान से लोक गायिका रेखा देवार (मुंगेली) तथा दुजन बाई (बिलासपुर)-पंडवानी गायिका, को सम्मानित किया गया । रायगढ़ से गुलशन खम्हारी ‘प्रद्युम्न’ को अक्षर साहित्य सम्मान व अमित दुबे को साहित्य विस्तार के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें रायगढ़ के जाने माने साहित्यकार,तेजराम नायक,अजय पटनायक,गुलशन खम्हारी,नेहा ठेठवार,सुखदेव राठिया,इंदु साहू,कमलेश यादव, केशिका साहू, पुरुषोत्तम गुप्ता,पूर्णिमा चौधरी,गायत्री साहू ने अपने रचनाओं से सबको भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम के अंत में कृति कला एवं साहित्य परिषद के अध्यक्ष शरद यादव ‘अक्स’ ने आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की ।

close