भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद का प्रथम चुनाव सम्पन्न,सुभाष पुसतकर बने प्रथम जिला अध्यक्ष

Shri Mi
3 Min Read

बालोद।बालोद जिले का बहुप्रतीक्षित स्काउट-गाइड जिला संघ का चुनाव 20 तारीख़ को लोकतांत्रिक तरीके से मतदान के द्वारा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।जिला निर्वाचन अधिकारी भारत स्काउट गाइड जितेन्द्र शर्मा ने राज्य से आये पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में यह चुनाव सम्पन्न कराया। इस अध्यक्ष के एक पद और उपाध्यक्ष के कुल 6 पदों पर मतदान की प्रक्रिया की गई जिसमें बहुमत के आधार पर सुभाष पुसतकर जिले के प्रथम अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए।

.

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस चुनाव में जिला के सभी विकासखंड प्रतिनिधियों एवं जिला प्रतिनिधियों के कुल 48 मतदाताओं में से 45 ने मतदान किया, जिसका मतगणना परिणाम निम्न रहा।

अध्यक्ष पद हेतु-

सुभाष पुसतकर (अधिवक्ता) – 30 मत, (निर्वाचित)
डी आर गजेंद्र (अधिवक्ता) – 15 मत

उपाध्यक्ष (महिला-03 पद) हेतु- वरीयतानुसार

1. मधुमाला कौशल – 30 मत, (निर्वाचित)
2. धनेश्वरी सोनवानी – 30 मत, (निर्वाचित)
3. कुमुदनी साहू – 26 मत, (निर्वाचित)
4. कविता वानखेड़े – 18 मत

उपाध्यक्ष (पुरुष -03 पद) हेतु- वरीयतानुसार

1. विक्रम राजपूत – 30 मत, (निर्वाचित)
2. सुभाष खंडेलवाल – 26 मत, (निर्वाचित)
3. दयालु राम पिकेश्वर – 22 मत, (निर्वाचित)
4. विनेश कुमार गजेंद्र – 21 मत
5. केशव राम साहू – 19 मत,

निर्वाचन घोषणा पश्चात जिला परिषद की प्रथम बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण का सम्मान किया गया। बैठक में जिला मुख्य आयुक्त श्री पवन साहू जी, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे जी, राज्य संयुक्त सचिव श्रीमती सीमा साहू जी, राज्य पर्यवेक्षक श्री अशोक देशमुख जी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण तथा परिषद के सचिव, कोषाध्यक्ष, जिला संगठन आयुक्त व सदस्यगण सम्मिलित हुये।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने परिषद को विश्वास दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं सत्य निष्ठा के साथ जिला स्काउट के सतत विकास हेतु कार्य करेंगे।

जिला शिक्षाधिकारी आशुतोष चावरे,जिला मुख्य आयुक्त पवन साहू,राज्य पर्यवेक्षक अशोक देशमुख, संयुक्त सचिव सीमा साहू, जिला सचिव जितेन्द्र शर्मा, जिला सन्गठन आयुक्त सूरज कसार,कोषाध्यक्ष मिलन सिन्हा,विकासखण्ड सचिव के एल गजेंद्र,चन्द्रशेखर पवार, भोला राम सिन्हा,चन्द्रशेखर दिल्लीवार, तीरथ बड़गैय्या, कमला वर्मा, आदि ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close