16 Nov 2019
छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बने महेंद्र छाबड़ा

रायपुर।छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग में नये अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की गई है. जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा को बनाया गया है. वहीं हफीज कुरैशी राजनांदगांव व अनिल जैन रायपुर सदस्य बनाये गए हैं. यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया.गौरतलब है कि महेंद्र छाबड़ा वर्तमान में कांग्रेस के प्रवक्ता है.
राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग के दो सदस्य भी घोषित किए गए हैं।इनमें राजनांदगाँव से हफ़ीज़ क़ुरैशी और रायपुर से अनिल जैन का नाम शामिल किया गया है।