जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक-आंगनबाड़ी शुरू करने से पहले कार्यकर्ताओं की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करें-कलेक्टर

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-राज्य शासन द्वारा स्वास्थ एवं पोषण दिवस तथा बच्चों को गर्म भोजन प्रदाय करने हेतु 7 सितंबर से आंगनबाड़ी शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं। उसके पूर्व आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ सफाई कर गर्म भोजन देने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कही। कलेक्टर श्री सिंह ने फ्रंट लाइन में काम करने वाले सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कोरोना जांच 7 सितंबर के पहले करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री गौरीशंकर नाग, श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत ध्रुवे, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एआर. गोटा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली सहित कोरोना टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर्स के अलावा अन्य स्थानों पर कोरोना वायरस के मरीजों के ईलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। उसकी व्यवस्था की जानकारी ली तथा जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों की नामजद ड्यूटी लगाने तथा प्रशिक्षण देने कहा।

कलेक्टर ने क़हा की क्वांरटीन सेंटर में अपनी क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर घर वापस लौटने वालेे सभी लोगो की आवश्यक जांच करायी जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आनंद राम गोटा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आईसोलेशन के लिये गये सेम्पलों की संख्या, होम क्वांरटीन, प्राप्त रिपोर्ट, कंटेनमेंट एरिया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

close