विकास दुबे मुठभेड़ के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर साधा निशाना,कही ये बात

Chief Editor
1 Min Read

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गैंगस्टर विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद शुक्रवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि अपराधी का तो अंत हो गया लेकिन उसके अपराध को संरक्षण देने वालों का क्या हो रहा है।श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या।”कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा “विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। कई लोगों ने पहले ही ये आशंका जताई थी पर अनेकों सवाल छूट गए।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने इस संबंध में सरकार से पूछा “अगर उसे भागना ही था, तो उज्जैन में सरेंडर ही क्यों किया। उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते। पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल्ज़ जारी क्यों नहीं।”गौरतलब है कि आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे पांच लाख रुपये के इनामी विकास को उज्जैन से कानपुर ला रही एसटीएफ की गाड़ी पलट गई और उसने पुलिस का हथियार छीकर भागने की कोशिश की जिसके बाद उसे मुठभेड़ में मार दिया गया।

close