हमार छ्त्तीसगढ़
सुमित्रा महाजन ने किया विधानसभा प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन

रायपुर । लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने गुरूवार को यहां छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और संसदीय कार्यमंत्री अजय चन्द्राकर की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा महाजन का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय भी उपस्थित थे।