अमृत मिशन के अंतर्गत राज्य विकास की ओर अग्रसर

Chief Editor
3 Min Read
8a1a2ff9-59bd-4c9a-b7bd-bce7d4bc69faबिलासपुर। अमृत मिशन के प्रथम वर्षगाठ के अवसर पर पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आज अमृत मिशन की प्रथम वर्षगाठ के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी पूणे (महाराष्ट्र) के कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। अमृत मिशन के अंतर्गत छ.ग. राज्य विकास की ओर अग्रसर है। इसमें बिलासपुर को भी स्मार्ट सिटी बनाये जाने हेतु निगम द्वारा तेजी से कार्य कर रहा है। अमृत मिशन के अंतर्गत जल प्रदाय हेतु निगम को राशि रू. 278.71 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। जिससे पूरे शहर में नागरिकों को 24 घंटे पानी की सुविधा दी जायेंगी। इसी के साथ ही सालिड बेस्ड मेनेजमेंट के तहत् बेहतर सफाई व्यवस्था नागरिकों को पानी की समुचित व्यवस्था निगम के कार्यो को सुचारू रूप से चलाने हेतु राजस्व की व्यवस्था सहित अनेक विकास कार्य कराये जायेंगे। अमृत मिशन के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बद्रीधर दीवान उपाध्यक्ष विधानसभा ने मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत मिशन के तहत् किये गये बेहतर कार्यो की प्रशंसा करते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यो के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महापौर श्री किशोर राय ने इस अवसर पर कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी का अमृत मिशन संपूर्ण देश के लिए सरहानीय कार्य है। इससे शहरो का विकास कार्य के साथ ही नागरिकों को 24 घंटे पानी, बिजली, बेहतर साफ-सफाई, साफ सुथरे उद्यान के साथ ही अनेक सुविधायें प्राप्त होगी। जिससे देश का और अत्यधिक विकास होगा। इस अवसर पर निगम द्वारा संचालित एवं अन्य शालाओं के द्वारा चित्रकला, निबंध, संगोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा महिला स्व. सहायता समूहों का सम्मेलन कराया गया।
 
9446055a-3b46-466d-8d07-7cac402739fe                        राजकिशोर नगर में आईडीएसएमटी योजनांतर्गत राशि रू. 5 करोड़ 20 लाख की लागत से व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन आज विधानसभा अध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान के मुख्य आतिथ्य में एवं महापौर किशोर राय की अध्यक्षता में विधिवत् पूजन अर्चन कर किया गया। इसके तहत् पूर्व में निर्मित अधूरे काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जावेंगा एवं इसके समीप रिक्त भूमि पर अतिरिक्त दुकानों का निर्माण कार्य किया जावेंगा।
close