आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों का होगा संविलियन,वरिष्ठता सूची जारी,इस तारीख तक दावा-आपत्ति

Shri Mi

महासमुंद।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के तहत एक जुलाई 2019 तक आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक (पंचायत/न.नि.) संवर्ग का स्कूल शिक्षा में संविलियन किया जाना है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली से प्राप्त वरिष्ठता सूची के आधार पर जिला के ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में कार्यरत आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता (पंचायत/न.नि.) की एक जुलाई 2019 की स्थिति में एकीकृत वरिष्ठता सूची जारी की गई है।

सूची का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल एवं जिला के वेबसाईट www.cg.nic.in/mahasaund   में कर सकते हंै।

उन्होंने बताया कि इस सूची से सहमत नहीं है वे अपना दावा-आपत्ति प्रमाण सहित 22 जुलाई 2019 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। बिना प्रमाण, साक्ष्य दस्तावेज के प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close