आबकारी की कारवाई-बरामद किया 35 लीटर महुआ शराब और 230 किलो महुआ लाहन

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
धमतरी।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण/धारण/संग्रहण/विक्रय/परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया कि गश्त के दौरान शुक्रवार 12 अप्रैल को प्लास्टिक की चार जरीकेन में भरी 35.5 लीटर हाथभट्ठी कच्ची शराब धमतरी विकासखण्ड के ग्राम.कोटाभर्री ;बरारीद्ध एवं तीन प्लास्टिक के डिब्बों में भरी 230 किलोग्राम महुआ लाहन नगरी विकासखण्ड के ग्राम.सांकरा ,सिहावा, के निकट जंगल में झाड़ियांे में छिपाकर रखे लावारिस हालत में बरामद किए गए।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 34 (1) (च) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान चन्द्रहास यदु सहायक जिला आबकारी अधिकारी शरद कुमार जायसवाल आबकारी उपनिरीक्षक के साथ विभागीय स्टाफ उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले में आगामी 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान सतर्कता बरतते हुए आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा हैए साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र चेक पोस्ट बोराई ,नगरी, में वाहनांे की सघन जांच की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close