‘एक रक्षा सूत्र मास्क का ‘..SP ने शुरू किया एक लाख मास्क बांटने का अनूठा अभियान

Chief Editor
1 Min Read

रायगढ़।कोरोना काल में रायगढ़ पुलिस की अभिनव पहल, एक ओर भीषण महामारी के चपेट में समूचा देश आ चुका है,और लगातार संक्रमितों का आंकड़ा डराने वाला होता जा रहा है,इस महामारी से बचाव के कुछ ही उपाय उपलब्ध हैं जिसमे से एक प्रमुख है “मास्क”,और इसकी उपयोगिता को सभी विशेषज्ञों ने प्रमाणित भी बताया है। प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर रायगढ़ में इसके व्यापक प्रयोग के लिए जन सहयोग की सामाजिक भावना के साथ नगर के पुलिसअधीक्षक संतोष सिंह ने एक अलख जगाने का संकल्प लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अंतर्गत उन्होनें अपने प्रयासों से रक्षा बंधन के पुनीत अवसर पर एक अभियान”एक रक्षा सूत्र मास्क का” चलाया है जिसके अंतर्गत कम से कम 1,00,000 मास्क का निशुल्क वितरण आमजनों के लिए करने की जिम्मेदारी विभिन्न सामाजिक संगठनों,मीडिया हाउस,व्यापारिक संगठनों एवं अलग अलग थानों तथा चौकियों मेके माध्यम से करने का लक्ष्य निर्धारित किया है,उन्होनें बताया की इस हेतु सरल उपलब्धता के लिए वॉट्सएप्प नं.9479193299 तथा फ़ेसबुक पर https://www.facebook.com/raigarhpolice/
पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।पुलिस की ये नई भूमिका एक मानवीय और सकारत्मक पहल के रूप में प्रेरक एवं प्रशंसनीय है।

close