कलेक्टर पीएस एल्मा व CEO प्रेमकुमार पटेल को दी गई भावभीनी विदाई

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।जिले के विकास के लिए एक नयी सोच और नयी ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति देने कलेक्टर पी.एस.एल्मा की पहचान रहेगी। ये बातें कलेक्टर का मुंगेली जिला कलेक्टर के तौर पर स्थानांतरण होने पर आज कलेक्ट्रेट नारायणपुर के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर श्री एल्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रेमकुमार पटेल के विदाई समारोह में व्यक्त की गई। इस मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।कलेक्टर ने कहा कि उन्हें जिले की विकास कार्यों में सभी जिला अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है और आने वाले कलेक्टर को भी मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपने मातहत कर्मचारियों का सहयोग करने और टीम भावना से कार्य करने की समझाईश दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमकुमार पटेल ने ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कार्य और अपने अनुभव बताए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के बेहतर सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था और विकास कार्यों को काफी गति आई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश कुमार नाग ने कहा कि कलेक्टर ने कम समय में उत्तम प्रशासन दिया हैं। यह हम सभी को हमेशा याद रहेगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर जी.एस.नाग सुश्री निधि साहू ने कहा कि श्री एल्मा की स्वच्छ छवि का काम रहा है, जो हमारे लिए प्रेरणाप्रद रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आदिवासी बाहुल्य वाला जिला है। कलेक्टर के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके हित काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं। 

बता दें कि कलेक्टर नारायणपुर एल्मा की नई पदस्थापना कलेक्टर ज़िला मुंगेली और सी.ई.ओ. पटेल जगदलपुर नगर निगम आयुक्त बनाए गए है।कार्यक्रम का संचालन जेरोम मिंज, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ने किया। डिप्टी कलेक्टर जीएस नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, निधी साहू सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर गोटा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के.एस. मसराम सहित विभिन्न विभागों के ज़िलाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close