कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठे अजीत जोगी,कहा-NMDC के गेस्ट हाउस में कलेक्टर ने रुकने नहीं दिया

Shri Mi
2 Min Read

दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा मे अजीत जोगी कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठ गए हैं. अजीत जोगी ने कहा कि NMDC के गेस्ट हाउस में उनके रूकने की व्यवस्था थी. लेकिन आखिरी समय मेंकलेक्टर ने ठहरने की व्यवस्था कैंसिल कर दी. बता दें कि अजीत जोगी आज से आगामी पांच दिनों के लिए चुनाव प्रचार पर दंतेवाड़ा पहुंचे हुए हैं.अजीत जोगी ने कहा कि उनकी NMDC चेयरमेन IAS बेजेन्द्र कुमार से भी बात हुई।उनने कहा कि हमारे पास तीन कमरे खाली है पर जिलाध्यक्ष ने माना किया है।इसलिए कमरे आपको नहीं दे पाएंगे।लिहाजाअजीत जोगी ने कलेक्टर बंगले के बाहर डेरा दाल दिया है. वे सड़क पर रात बिता रहे हैं. उन्होंने तय किया है, कि सड़क पर ही रात में सोएंगे. जोगी का आरोप है कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने उन्हें एनएमडीसी के गेस्ट हाउस में रुकने नहीं दिया. जबकि एनएमडीसी के चेयरमैन बैजेन्द्र कुमार से उन्होंने कमरा मांग लिया था.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जोगी का यह भी कहना है कि वे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री हैं और वर्तमान विधायक हैं लेकिन उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है. मैंने विधिवत तौर पर कलेक्टर से कमरे को लेकर मांग की थी. मुझे NMDC में कमरा एलाट भी किया गया था. लेकिन मेरे दौरे के बाद अचानक एनएमडीसी को कलेक्टर ने कमरे नहीं देने को कह दिया. उन्होंने यह भी कहा, कि वे 5 दिनों के चुनावी दौरे पर हैं और वे इसी स्थिति में दौरा पूरा करेंगे, उन्हें चाहे जिस रूप में प्रताड़ित किया जाए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close