कोरोना वायरस से बचाव:ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों के लिए अच्छा खाना और शुद्ध पानी का इंतजाम रहे, DGP अवस्थी ने दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि सभी रक्षित निरीक्षक फिक्स पिकेट एवं पेट्रोलिंग में लगे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अच्छा खाना व शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पुलिस लाईन में पानी, दूध आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।श्री अवस्थी ने कहा है कि पुलिस अधिकारी, कर्मचारी विषम परिस्थिति में निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं। पुलिसकर्मियों के परिवार को किसी प्रकार की समस्या न आये, इसका विशेष ध्यान रखें। उनके परिवार को आवश्यक सेवा-वस्तुएं आदि की उपलब्धता, आपूर्ति सुनिश्चित करना पुलिस लाईन के उप पुलिस अधीक्षक व रक्षित निरीक्षक की अहम जिम्मेदारी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीजों को अस्पताल ले जाने तथा क्वारेंटाईन सेंटर्स पर लगायी गयी है, वे समस्त सुरक्षा मापदण्ड का कडाई से पालन करें। संबंधित पुलिस अधीक्षक स्वयं यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से कोई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में न आये, वे आवश्यक सुरक्षित दूरी बनाये, मास्क, सेनिटाईजर आदि के उपयोग के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। ऐसे पुलिसकर्मी जो ड्यूटी के बाद विश्राम के लिए एक ही जगह रुक रहे हैं वे एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें साथ खाना खाते समय भी दूरी का ध्यान रखें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close