छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष बने संजय शर्मा,संपूर्ण संविलियन सहित शिक्षकों की मांगों के लिए करेंगे संघर्ष

Shri Mi
3 Min Read

राज्य शासन ,संतान पालन अवकाश,प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ,बिलासपुर।प्रदेश के शिक्षक नेता संजय शर्मा और उनकी कार्यकारिणी ने अपने पुराने संघ को भंग करने के बाद नए शिक्षक संघ के बैनर का आगज किया है। 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का पंजीयन हो चुका है।शिक्षक नेता आलोक पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान समय की मांग पर रायपुर में प्रदेश के सभी जिले व संभाग से आए हुए शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष पद के लिए संजय शर्मा का निर्वाचन किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर में उपस्थित रहे शिक्षक नेता मनोज चौबे ने बताया कि संजय शर्मा  के प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव सुधीर प्रधान ने किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।  बैठक में प्रबन्ध कार्यकरिणी का गठन किया गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षक हित को सर्वोपरि रखते हुए सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति / समयमान, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति सहित प्रमुख विषय को लेकर कार्य किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि इस नए बेनर के तले पंचायत/ननि व एल बी /ई / टी संवर्ग के शिक्षकों के लम्बित मांगों के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे ।

संविलियन होने के बाद बने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में पूर्व में पदाधिकारी व सदस्य रहे शिक्षक साथी भी (घर वापसी कर) अपनी भूमिका निभा सकते है।

सजंय ने बताया कि 31 अगस्त / 01 सितम्बर को सभी जिला में बैठक आयोजित कर  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। 07/ 08 सितम्बर को समस्त विकासखंड में बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान का विस्तार किया जाएगा।

रायपुर में  20 अगस्त 2019 को आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक, सुधीर प्रधान,आयुष पिल्ले, अंजुम शेख, शैलेंद्र यदु,संजय उपाध्याय,रंजय सिंह, आशीष राम, गुरुदेव राठौर, विनोद सिन्हा,एल डी बंजारा, चंद्रकांत ठाकुर, हेमेंद्र साहसी, नेतराम साहू, बाबूलाल लाड़े, योगेश सिंह ठाकुर,पूर्णानंद मिश्रा,संतोष सिंह,दिलीप साहू,राजेश गुप्ता,डा.भूषण चंद्राकर,गोपी वर्मा,उदय शुक्ला,अनिल श्रीवास्तव, मनोज चौबे,रमेश चंद्रवंशी, स्वदेश शुक्ला, ऋषिदेव सिंह, नारायण चौधरी,अजय तिवारी, ओमप्रकाश सोनकला,अजय सिंह,लीलाधर बंजारा,सूर्यकांत सिन्हा, नंदकुमार साहू, बिनेश भगत, डूमन मरकाम, बी एस देशमुख, माधव साहू, नोहर सिंह साहू, पोषन कुमार साहू, जे आर यादव, अतुल शर्मा, रविन्द्र कुमार वर्मा, मनीष ठाकुर, अखिलेस राय, वकील मिर्जा, आसकरण धुर्वे, केश लाल साहू,, विजय यादव, उमेश साहू, जिलाराम यादव, सहित सदस्य शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close